लापरवाही पर पांच एडीओ पंचायत को नोटिस

शुक्रवार को शौचालय निर्माण संबंधी हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी आरके द्विवेदी ने गांवों को खुले में शौच मुक्त करने की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर पांच एडीओ पंचायत को नोटिस जारी करते हुए एक हफ्ते में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 12:15 AM (IST)
लापरवाही पर पांच एडीओ पंचायत को नोटिस
लापरवाही पर पांच एडीओ पंचायत को नोटिस

कुशीनगर : शुक्रवार को शौचालय निर्माण संबंधी हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी आरके द्विवेदी ने गांवों को खुले में शौच मुक्त करने की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर पांच एडीओ पंचायत को नोटिस जारी करते हुए एक हफ्ते में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में पाया कि पडरौना, दुदही, सेवरही, कप्तानगंज व विशुनपुरा में एडीओ पंचायत के कार्य संतोषजनक नहीं हैं। यहां न तो लक्ष्य के अनुसार शौचालय बना है और न ही गांव को ओडीएफ करने की दिशा में सार्थक प्रयास किए गए हैं। इसे अनुशासनहीनता व सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही। कहा कि स्वच्छता अभियान के लक्ष्य पूरा करने का सभी का नैतिक दायित्व है। निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में शौचालय के प्रयोग पर विशेष ध्यान रहे। गांव में कहीं गंदगी न दिखे। खुले में शौच मुक्त के लिए प्रस्तावित गांवों में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए एडीओ पंचायत भ्रमण कर कार्यों की हकीकत से रूबरू हों। डीएम डॉ अनिल कुमार ¨सह के निर्देशन में टीम लगातार लक्ष्य के करीब पहुंच रही है। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन परियोजना के जिला समन्यवक नन्दू कुमार मिश्र ने कहा कि जिन गांवों को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, उनका स्थलीय निरीक्षण कर लाभार्थियों को बताया जाए कि वह शौचालय का प्रयोग करें। डीपीसी संतोष चौबे ने कहा कि युवा वर्ग के साथ सभी को एक साथ इसके लिए पहल करनी होगी। इस दौरान एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी