म्यांमार के फुटबाल खिलाड़ी ने किया कुशीनगर का भ्रमण

म्यांमार फुटबाल टीम के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान में यंगून स्टेट फुटबाल टीम के सलाहकार ऊ थौंग हन दो दिवसीय धाíमक भ्रमण पर एक दल के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 06:06 AM (IST)
म्यांमार के फुटबाल खिलाड़ी ने किया कुशीनगर का भ्रमण
म्यांमार के फुटबाल खिलाड़ी ने किया कुशीनगर का भ्रमण

कुशीनगर : म्यांमार फुटबाल टीम के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान में यंगून स्टेट फुटबाल टीम के सलाहकार ऊ थौंग हन दो दिवसीय धाíमक भ्रमण पर एक दल के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर आए हैं।

1977 में आगरा में आयोजित एशिया कप के विजेता अंडर 20 टीम के सदस्य रहे हन ने कहा कि एशिया में इस खेल की स्थिति अच्छी नहीं है। म्यांमार में उनका स्वयं का स्टेडियम है। इस खेल को बढ़ावा देने के लिए वे नवोदित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं।

वर्तमान म्यांमार टीम के कोच कयीलविन को समय-समय पर स्टेडियम में आमंत्रित करते हैं। कहा कि यदि कोई खिलाड़ी उनके स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है, तो वे निश्शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। कुशीनगर पहुंचने पर गाइड प्रशिक्षक टीके राय ने उनका स्वागत किया और बुद्ध मंदिरों का दर्शन कराते हुए भगवान बुद्ध व कुशीनगर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी