समारोहपूर्वक सरस्वती मंदिर का लोकार्पण

बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर के परिसर में मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर नवनिर्मित सरस्वती मंदिर और उसके परिसर का लोकार्पण महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. दयाशंकर तिवारी और प्राचार्य डॉ. अमृतांशु कुमार शुक्ला द्वारा विधिवत पूजन के बाद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 11:52 PM (IST)
समारोहपूर्वक सरस्वती मंदिर का लोकार्पण
समारोहपूर्वक सरस्वती मंदिर का लोकार्पण

कुशीनगर : बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर के परिसर में मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर नवनिर्मित सरस्वती मंदिर और उसके परिसर का लोकार्पण महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. दयाशंकर तिवारी और प्राचार्य डॉ. अमृतांशु कुमार शुक्ला द्वारा विधिवत पूजन के बाद किया गया। कहा कि विद्यालय सरस्वती का प्रांगण होता है। प्राचार्य ने बताया कि पुराना मंदिर जीर्ण अवस्था में था। ज्ञान और कला की देवी सरस्वती के मंदिर का निर्माण हुआ है। मंदिर परिसर का अभी और सौंदर्यीकरण किया जाना है। महाविद्यालय के रंगाई-पोताई के अतिरिक्त भंते सभागार में बैठने की स्थाई व्यवस्था और सरस्वती मंदिर का निर्माण इस सत्र की उपलब्धियां हैं। इस अवसर पर डॉ. उर्मिला यादव, डॉ. रामभूषण मिश्र, डॉ. राघवेंद्र प्रताप मिश्र, डॉ. उमाशंकर तिवारी, डॉ. एचएस पांडेय, डॉ. अवधेश पांडेय, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. गौरव तिवारी, डॉ अंबिका तिवारी, डॉ. त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, डॉ. राकेश चतुर्वेदी, डॉ. अजय मिश्र, मारकंडेय मिश्र, आनंद प्रकाश उपाध्याय, मुबारक अंसारी, दुर्गा द्विवेदी, सविता पांडेय, ओमप्रकाश पाठक, नितेश आनंद, शशि कुमार,शौकत अंसारी आदि उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी