जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट शिविर

कुशीनगर : स्काउट गाइड का प्रशिक्षण जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। यह हमें अनुशासन के साथ- साथ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:10 PM (IST)
जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट शिविर
जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट शिविर

कुशीनगर : स्काउट गाइड का प्रशिक्षण जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। यह हमें अनुशासन के साथ- साथ विषम परिस्थितियों में जीवन जीने का कला भी सिखाता है। इससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है। यह बातें शुक्रवार को बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर के प्रधानाचार्य रितेश चौधरी ने कहीं। वे ने पंडित एमपी पब्लिक रहसू बाजार में तीन दिवसीय स्काउट गाइड एंड कप बुलबुल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त सतीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिविर में बताई गई बातों को सिख कर अपने जीवन में उतारना चाहिए। अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। प्रबंधक रामानंद ¨सह ने अतिथियों को सम्मानित किया। प्रशिक्षक एमडीआई खान, पंकज श्रीवास्तव, दिलीप, अतुल, एनपी ¨सह ने बच्चों को प्राथमिक सहायता, टेंट पी¨चग, गांठ बांधना, कु¨कग, मै¨पग आदि का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्यम ¨सह, विजय मणि त्रिपाठी, विकास ¨सह,गिरिजेश गिरि, राजीव कुमार, बृजेश ¨सह, जिकेश, आरती, रानी, हैप्पी, निभा, पूजा, फरीदा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी