बाढ़ प्रभावित गांव में घुसा तेंदुआ, दो ग्रामीणों को किया घायल

कुशीनगर के शिवपुर गांव में हुई घटना में पहले से घायल तेंदुए की हो गई मौत वन विभाग की टीम पहुंची दो घंटे तक गांव में बना रहा दहशत का माहौल।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:02 AM (IST)
बाढ़ प्रभावित गांव में घुसा तेंदुआ, दो ग्रामीणों को किया घायल
बाढ़ प्रभावित गांव में घुसा तेंदुआ, दो ग्रामीणों को किया घायल

कुशीनगर: जिले के अंतिम छोर पर स्थित खड्डा थाने के बाढ़ प्रभावित गांव शिवपुर में घुसे घायल तेंदुए ने बुधवार की सुबह हमला बोलकर महिला सहित दो ग्रामीणों को घायल कर दिया। हमले के बाद ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर घरों से निकल पड़े और झरावा (झाड़ियों में लाठी डंडे से खोजना) शुरू कर दिए। इस दौरान गांव से 200 मीटर दूर तेंदुआ मरा हुआ मिला। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया पहले से लगी चोट के चलते उसकी मौत हुई है। तेंदुए की वजह से गांव में दो घंटे तक दहशत का माहौल रहा।

बड़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण रेता क्षेत्र में चारों तरफ पानी भर गया है। सुबह लगभग पांच बजे घायल तेंदुआ बाढ़ प्रभावित गांव शिवपुर में घुसा और अर्जुन की पत्नी सरिता देवी व छोटेलाल पर घर में घुसकर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनकी चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीण लाठी- डंडा लेकर झरावा शुरू कर दिए। तेंदुआ झाड़ी की तरफ भाग चला। उसकी तलाश में ग्रामीण गांव से 200 मीटर आगे पहुंचे तो तेंदुआ झाड़ी में मरा हुआ मिला। गांव में पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर ले गई। रेंजर खड्डा बीके यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। उसके पैर पर चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि वह पहले से घायल था और गांव में घुस आया। पहल लगी चोट के चलते ही उसकी मौत हुई है, ऐसा प्रथम²ष्टया लग रहा है।

दूसरी तरफ गोरखपुर चिड़ियाघर में तेंदुए का पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्साधिकारी डा. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि उसके पीछे के पैर में घाव था जिससे काफी रक्तस्राव हो गया था, खून की कमी की वजह से उसकी मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी