ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया कोटे की दुकान का निरीक्षण

पूर्ति निरीक्षक अभिषेक सिंह ने स्टाक का मिलान किया तो सबकुछ सामान्य मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:07 AM (IST)
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया कोटे की दुकान का निरीक्षण
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया कोटे की दुकान का निरीक्षण

कुशीनगर: कसया तहसील क्षेत्र के गांव कुड़वा दिलीप के टोला गुरुम्हिया भाठ के कोटे की दुकान का बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया। मुसहर बहुल गांव के उपभोक्ताओं ने घटतौली व कार्डधारकों को खाद्यान्न नहीं देने का कोटेदार पर आरोप लगाया था। मौके पर मौजूद पूर्ति निरीक्षक अभिषेक सिंह ने स्टाक का मिलान किया तो सबकुछ सामान्य मिला। कार्डधारकों ने अंगूठा लगवाने के चार दिन बाद भी खाद्यान्न न देने एवं भूसा मिक्स गेहूं वितरित करने का आरोप लगाया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस बुलाकर फिजिकल डिस्टेंस बनवाने के बाद कोटेदार को वितरण कराने का आदेश दिया। उन्होंने खाद्यान्न से वंचित मुसहरों की सूची बनाने के लिए पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया। कहा कि पूर्ति निरीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी