कुशीनगर में एएसपी ने खींचा सुरक्षा का खाका, चाक चौबंद रहेगा प्रबंध

कुशीनगर में मोरारी बापू की श्रीराम कथा के दौरान कार्यक्रम स्थल के इर्द गिर्द बनेंगे कई सुरक्षा टावर शस्त्रधारी व्यक्ति को नहीं मिलेगा प्रवेश।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:28 PM (IST)
कुशीनगर में एएसपी ने खींचा सुरक्षा का खाका, चाक चौबंद रहेगा प्रबंध
कुशीनगर में एएसपी ने खींचा सुरक्षा का खाका, चाक चौबंद रहेगा प्रबंध

कुशीनगर: कुशीनगर आ रहे वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा प्राप्त प्रख्यात कथा वाचक मोरारी बापू की सुरक्षा तथा कार्यक्रम स्थल की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन सजग हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह ने मंगलवार की शाम प्रस्तावित कथास्थल का निरीक्षण किया। मातहत अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा।

एएसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के इर्द गिर्द कई सुरक्षा टावर बनेंगे। जिसपर सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। कोई भी शस्त्रधारी व्यक्ति किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं पा सकेगा। कार्यक्रम के मध्य यदि मुख्यमंत्री का आगमन तय हो जाता है तो सुरक्षा व्यवस्था दोहरी हो जायेगी।

कथा स्थल, मोरारी बापू के प्रवास स्थल, पंडाल, मंच, बैठने की व्यवस्था, खान पान स्थल की सुरक्षा तैयारियों के लिए एएसपी ने पक्की योजना तैयार करने का निर्देश दिया। एएसपी ने अग्निशमन, आपात चिकित्सा, एम्बुलेंस, एनडीआरएफ की तैनाती के बिदुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सभी प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। उन्होंने प्रत्येक प्रवेश द्वार देखा। ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर को व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। आयोजन समिति के सदस्य सुमित त्रिपाठी, सुधीर वर्मा, राजीव त्रिपाठी, एसओ संजय कुमार, एसआई जगमेंद्र, खुफिया के अधिकारी उपस्थित रहे।

यज्ञ आयोजन समिति के पदाधिकारियों का चयन

दुदही विकास खंड के दुमही गांव में गरभू ब्रह्म स्थान परिसर में 28 फरवरी से आठ मार्च तक प्रस्तावित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों का चयन हुआ।

इसमें जितेंद्र गुप्ता अध्यक्ष, भरत कुशवाहा व संजय राय उपाध्यक्ष, पांच कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी चुने गए। यज्ञाचार्य राकेश पांडेय ने बताया कि यज्ञ के दौरान अयोध्याधाम की ख्यातिलब्ध रामलीला मंडली रामएकबाल दास के निर्देशन में रामलीला का मंचन करेगी।

रमाकांत पाण्डेय प्रधान रामबिहारी राय, पूर्व प्रधान रामचंद्र राय, केन यूनियन के संचालक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, दुर्गेश खरवार, विनोद शर्मा आदि को जिम्मेदारी दी गई।

chat bot
आपका साथी