कुशीनगर में 70 केंद्रों पर 14086 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर में टीकाकरण विशेष अभियान के तहत 12387 को प्रथम व 1699 को दी गई दूसरी डोज कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच है टीका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:01 AM (IST)
कुशीनगर में 70 केंद्रों पर 14086 लोगों को लगी वैक्सीन
कुशीनगर में 70 केंद्रों पर 14086 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर : कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर शुरू हुए विशेष अभियान के तहत बुधवार को कुल 14086 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। टीकाकरण के लिए युवाओं समेत सभी आयु वर्ग के लोगों में उत्साह दिखा। जिले के 70 वैक्सीन केंद्रों पर 12000 लक्ष्य के सापेक्ष 14086 लोगों का टीकाकरण हुआ अर्थात लक्ष्य से अधिक 2086 लोग शामिल रहे।

अभियान में 1699 को दूसरी व 12387 को पहली डोज दी गई, जिसमें महिला विशेष श्रेणी में 55, अभिभावक विशेष में 492, हेल्थ वर्कर्स में शून्य, फ्रंट लाइन वर्कर्स में दो को प्रथम व दो को द्वितीय, 18 प्लस में 5644 को प्रथम व 463 को द्वितीय, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में प्रथम 2544 व द्वितीय में 571, कलस्टर एप्रोच में 18 प्लस में 2642 को प्रथम व 343 को द्वितीय, 45 प्लस में 1063 को प्रथम व 320 को द्वितीय डोज शामिल है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है। इसलिए टीका लगवाने में लापरवाही न बरतें बल्कि तत्काल टीका लगवाएं।

हाटा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 प्लस वालों का बुधवार को टीकाकरण के लिए तांता लगा रहा। दोपहर चार बजे तक कुल 373 लोगों को टीका लगा। टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह दिखा। संजय मिश्र, ममता भारद्वाज, अंकित, पूजा, नीलम, मनीष, दिनेश भारद्वाज, अनिल यादव आदि ने कहा कि बड़ी चुनौती के बाद स्लाट बुक हो रहा है। हम लोग टीकाकरण के लिये काफी उत्साहित थे। टीका लगने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। सीएचसी के अलावा न्यू पीएचसी आहिरौली, उपकेंद्र अहिरौली, पतई व रामबर में भी कोविड रोधी टीका लगा। टीम में सत्यप्रकाश रावत, आशुतोष मिश्र, तेजप्रताप सिंह, राजेश ओझा, अमित श्रीवास्तव, अंबरीश गुप्ता, कार्तिकेय पांडेय, विश्वंभर प्रसाद, राहुल श्रीवास्तव, नेहा गुप्ता, प्रगति वर्मा, प्रीति सिंह, मनीषा आर्या, सपना पाल, कामिनी विश्वकर्मा, प्रिया सिंह, एएनएम प्रियंका निषाद, रचना चौधरी, निधि, अन्नू, पूनम वर्मा, कुमकुम कुशवाहा, लालमती आदि शामिल रहे।

2556 निगेटिव, तीन नए पाजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट-बढ़ रही है। एक दिन पूर्व आठ रही संक्रमितों की संख्या बुधवार को घट कर तीन हो गई। गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 2559 लोगों की जांच रिपोर्ट में 2556 निगेटिव पाए गए। संक्रमितों में कसया के दो व सेवरही के एक व्यक्ति शामिल हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 27 है। तीन लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि अब तक कुल 15563 संक्रमितों में से 15312 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सावधानी आवश्यक है। आमजन से आह्वान किया कि इससे बचने के लिए जांच कराने के साथ इलाज कराने में तत्परता बरतनी होगी। लक्षण मिलने पर खुद को होम आइसोलट कर लें। कोरोना प्रोटोकाल का गंभीरता से पालन करें।

chat bot
आपका साथी