अवैध ई-रेल टिकट बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ अतुल कुमार श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के निर्देश पर ई-टिकट दलालों पर सिकंजा कसने के लिए कप्तानगंज की आरपीएफ टीम ने हेतिमपुर में छापामारी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 12:08 AM (IST)
अवैध ई-रेल टिकट बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार
अवैध ई-रेल टिकट बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

कुशीनगर : प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ अतुल कुमार श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के निर्देश पर ई-टिकट दलालों पर सिकंजा कसने के लिए कप्तानगंज की आरपीएफ टीम ने हेतिमपुर में छापामारी की। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह की अगुआई में एसआइ सतेंद्र कुमार, कमलेश पांडेय, गिरीश नारायण राय, रामनरेश यादव आदि ने देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाने के हेतिमपुर में संचालित सहज टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक महेंद्र पटेल निवासी अकटहिया को ई-टिकट के अवैध धंधा में संलिप्त पाया। दुकान से 37 तत्काल व सामान्य टिकट कीमत 78728 रुपये, 54 पर्सनल फर्जी आइडी, 53990 नकद व कुछ उपकरण बरामद किया। आरपीएफ प्रभारी ने गुरुवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तारी के दौरान चौकाने वाली बात सामने आई। बरामद आइडी में से करीब 18 का उपयोग दुकान संचालक के मित्र आकाश पटेल निवासी अकटहिया, थाना रामपुर कारखाना जो पूर्व में वहां कार्य करता था, अपनी दुकान निशा टूर एंड ट्रेवल्स में करता है। उसकी ओर से भी अवैध ई-टिकट की आपूíत की गई है। पूछताछ में पकड़े गए महेंद्र ने स्वीकार किया कि फर्जी ढंग से आइआरटीसी पर्सनल यूजर आईडी बनाकर तत्काल व सामान्य रेल ई-टिकट बनाता है। आरोपित को जेल भेज दिया गया, आकाश को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी