सदन में उठाया ट्रामा सेंटर निर्माण का मुद्दा

जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना की गूंज सदन में सुनाई देने लगी है। स्वास्थ्यकर्मी शशांक तिवारी की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत के बाद कुशीनगर में ट्रामा सेंटर बनाए जाने को लेकर लोगों ने अभियान छेड़ रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:12 AM (IST)
सदन में उठाया ट्रामा सेंटर निर्माण का मुद्दा
सदन में उठाया ट्रामा सेंटर निर्माण का मुद्दा

कुशीनगर : जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना की गूंज सदन में सुनाई देने लगी है। स्वास्थ्यकर्मी शशांक तिवारी की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत के बाद कुशीनगर में ट्रामा सेंटर बनाए जाने को लेकर लोगों ने अभियान छेड़ रखा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने बताया कि नियम-301 के तहत विधानसभा में और एमएलसी रामअवध यादव ने नियम-115 के तहत इस मुद्दे को विधान परिषद में जोरदार तरीके से उठाया गया।

विधायक लल्लू ने सदन को अवगत कराया कि यूपी व बिहार सीमा पर करीब डेढ़ सौ किमी की दूरी में एक मात्र कुशीनगर जिला अस्पताल है। जिले के फोरलेन व एनएच 28 बी पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बेहतर इलाज की सुविधा न होने के कारण घायलों को मेडिकल कॉलेज या पीजीआई रेफर कर दिया जाता है। अधिकांश लोगों की मौत रास्ते में हो जा रही है। अगर जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर स्थापित कर दिया जाए तो मौतों का सिलसिला रोका जा सकता है। एमएलसी यादव ने विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाते हुए सदन को अवगत कराया कि कुशीनगर जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर और वेंटीलेटर की सुविधा न होने से मार्ग दुर्घटनाओं में घायल लोगों की असमय मौत हो रही है। जनहित की इस मांग पर सरकार ध्यान दे और शीघ्र व्यवस्था कराई जाए। कहा कि जिले के लोग इस सुविधा के लिए अभियान चला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी