परिवार नियोजन की विधियों को बताएगा स्वास्थ्य विभाग

जनपद में आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी थीम के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवारा 31 जुलाई तक चलेगा। नसबंदी के लिए लगने वाले शिविर की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। इसे तहत परिवार नियोजन की स्थायी तथा अस्थाई विधियों के बारे में लोगों को बताएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 09:56 PM (IST)
परिवार नियोजन की विधियों को बताएगा स्वास्थ्य विभाग
परिवार नियोजन की विधियों को बताएगा स्वास्थ्य विभाग

कुशीनगर: जनपद में आपदा में भी 'परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी' थीम के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवारा 31 जुलाई तक चलेगा। नसबंदी के लिए लगने वाले शिविर की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। इसे तहत परिवार नियोजन की स्थायी तथा अस्थाई विधियों के बारे में लोगों को बताएं। नसबंदी कराने को इच्छुक महिलाओं व पुरुषों का पंजीकरण कराएं। यह बातें परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने सभी आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों से कही। इस दौरान जिले से लेकर ब्लॉक स्तर पर भी फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार की गतिविधियां आयोजित की जाएं। अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर लगे कंडोम बाक्स को प्रतिदिन विसंक्रमित किया जाएगा। बार-बार आने अथवा संपर्क से बचने के लिए कंडोम और गर्भ निरोधक गोली के अतिरिक्त पैकेट (कम से कम दो माह का) लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा। बताया कि पखवारे के दौरान महिला लाभार्थियों को अंतरा इंजेक्शन, प्रसव पश्चात आईयूसीडी सेवाओं को अपनाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित करें।

नसबंदी शिविर के लिए निर्धारित तिथियां

ब्लाक- तिथि

सुकरौली-------23 जुलाई

कसया---------23 जुलाई

नेबुआ नौरंगिया----25 जुलाई

रामकोला-------27 जुलाई

मोतीचक-------29 जुलाई

फाजिलनगर--- 31 जुलाई

chat bot
आपका साथी