शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए एसएसबी जवानों का फ्लैग मार्च

कुशीनगर की अहिरौली पुलिस ने नगर तथा आसपास के गांवों में कराया सुरक्षा अहसास पुलिस ने ग्रामीणों से कहा बख्शे नहीं जाएंगे कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 11:40 PM (IST)
शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए एसएसबी जवानों का फ्लैग मार्च
शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए एसएसबी जवानों का फ्लैग मार्च

कुशीनगर :विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर एसएसबी जवान व अहिरौली बाजार पुलिस ने शनिवार को कस्बा व आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च किया। जवानों ने लोगों को भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिया।

एसओ विवेकानंद यादव के नेतृत्व में थाना परिसर से फ्लैग मार्च कस्बा होते हुए भैंसही बाजार, खोट्ठा, अहिरौली बाजार होते हुए जगदीशपुर पहुंचा। सुरक्षा बल के जवानों ने नागरिकों में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया। एसओ ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को लेकर पूरी तैयारी है। कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई चल रही है। बीते चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों पर नजर रखी जा रही है। एसएसबी के कमांडेंट राम सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार, दारोगा चंद्रशेखर सिंह, श्याम देव सिंह, सोनदेव यादव, अरविद कुमार मौर्य, जय कुमार, अनिल यादव, शुभम यादव, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।

थल सेना दिवस पर बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि

थल सेना दिवस पर शनिवार की शाम को तमकुही विकास खंड के सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान में सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले धावकों ने क्षेत्र के दो बलिदानियों मेजर अमिय त्रिपाठी व लांसनायक चंद्रभान चौरसिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश सेवा का संकल्प लिया।

जिला स्काउट प्रशिक्षक अजय निगम ने कहा कि हम देश पर समर्पित हो जाने वाले अमर बलिदानियों के जीवन को प्रेरणा बनाएं तो हमारा देश अखंड होगा। प्रशिक्षक सफीउल्लाह अंसारी, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट प्रिस कुमार पांडेय, अमर कुमार यादव, ब्रिजेश यादव, अमित पाण्डेय, अमन पाण्डेय, राजा पाण्डेय, सोहन यादव, साजिद अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी