विकास भवन के सामने घंटों गिरे रहे बुजुर्ग

बुखार से पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस के लिए लगातार फोन किया जाता रहा पर जिला संयुक्त अस्पताल से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित विकास भवन पर तीन घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 11:56 PM (IST)
विकास भवन के सामने घंटों गिरे रहे बुजुर्ग
विकास भवन के सामने घंटों गिरे रहे बुजुर्ग

कुशीनगर: जिला मुख्यालय रविद्र नगरधूस पर विकास भवन के ठीक सामने सोमवार को सुबह 10 बजे एक बुजुर्ग सड़क के किनारे गिरे पड़े दिखे, लेकिन आने-जाने वालों में किसी ने सुध नहीं ली। बुखार से पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस के लिए लगातार फोन किया जाता रहा पर जिला संयुक्त अस्पताल से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित विकास भवन पर तीन घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। संयुक्त जिला चिकित्सालय में मौजूद विधायक जटाशंकर त्रिपाठी को कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी तो उन्होंने सीएमएस से बात की, उसके बाद भी कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। लिहाजा विधायक ने बगल से गुजर रहे एक आटो से गनर से अस्पताल भिजवाया। विधायक की इस पहल की सभी ने सराहना की। नगर पालिका परिषद के मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने व्यवस्था को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई।

chat bot
आपका साथी