जलस्तर व डिस्चार्ज में कमी, नारायणी का दबाव बरकरार

नारायणी नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई। डिस्चार्ज भी लगभग नौ हजार क्यूसेक कम रहा। इसके बावजूद नारायणी का दबाव जर्जर स्थानों पर बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 11:40 PM (IST)
जलस्तर व डिस्चार्ज में कमी, नारायणी का दबाव बरकरार
जलस्तर व डिस्चार्ज में कमी, नारायणी का दबाव बरकरार

कुशीनगर : नारायणी नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई। डिस्चार्ज भी लगभग नौ हजार क्यूसेक कम रहा। इसके बावजूद नारायणी का दबाव जर्जर स्थानों पर बना हुआ है। अहिरौलीदान के कचहरी टोला में नदी कटान करने को आतुर है। मंगलवार को जलस्तर 74.85 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 76.20 मीटर से 1.35 मीटर कम है।

सोमवार को डिस्चार्ज 61100 क्यूसेक था, जो घटकर मंगलवार को 57800 क्यूसेक हो गया। इसके बावजूद संवेदनशील स्थानों पर नदी का दबाव पूर्ववत है। एपी बांध के अंतिम छोर पर बसे ग्राम अहिरौलीदान के कचहरी टोला में नदी कटान करने को आतुर है। खैरखूंटा टोला व बाघाचौर के नोनिया पट्टी में नदी दबाव बनाई हुई है।

बाढ़ खंड के सहायक अभियंता हरिशंकर पांडेय ने बताया कि संवेदनशील प्वाइंटों पर बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बांध पूरी तरह से सुरक्षित है।

chat bot
आपका साथी