कुशीनगर में 741 की कोरोना रिपोर्ट मिली निगेटिव

सीएमओ डा. एनपी गुप्त ने बताया कि पाजिटिविटी रेट 2.63 फीसद रिकवरी रेट 98.47 फीसद और मृत्यु दर 1.05 फीसद दर्ज किया गया। अब तक 5416 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या मात्र 26 है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:50 AM (IST)
कुशीनगर में 741 की कोरोना रिपोर्ट मिली निगेटिव
कुशीनगर में 741 की कोरोना रिपोर्ट मिली निगेटिव

जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले थम रहे हैं। सोमवार को सरकारी अस्पतालों से भेजे गए नमूनों की मिली जांच रिपोर्ट राहत देने वाली है। कुल प्राप्त 741 रिपोर्ट में सभी निगेटिव है।

सीएमओ डा. एनपी गुप्त ने बताया कि पाजिटिविटी रेट 2.63 फीसद, रिकवरी रेट 98.47 फीसद और मृत्यु दर 1.05 फीसद दर्ज किया गया। अब तक 5416 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या मात्र 26 है। टारेगट सैंपलिग के अंतर्गत वृद्धा आश्रम में 36 लोगों की जांच करायी गई, सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली।

हाटा: नगर पालिका कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नपा कर्मचारियों व सभासदों ने कोविड जांच करायी। नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि कोरोना से अभी देश मुक्त नहीं हुआ है। देश के कई भागों में कोरोना पीड़ितों की बढ़ रही संख्या चिताजनक है। शारीरिक दूरी व जागरूकता से ही कोरोना को भगाया जा सकता है। शिविर में 300 लोगों का हुआ परीक्षण

तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव दोमाठ में सोमवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 300 लोगों की जांच कर चिकित्सकों ने जरूरी सुझाव दिए। मरीजों में निश्शुल्क दवा व मास्क वितरित किया गया। आयोजक विनोद पासवान, डा. केके गुप्ता, डा. प्रतिभा, डा. आरके यादव, डा.राकेश कुशवाहा, डा. मुकेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे। तीन उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन, 17 को नोटिस

कसया विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सखवनिया गांव के मदरिया टोला में सोमवार को चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 17 बकायेदारों को तीन दिन में भुगतान करने। जेई प्रवीण पांडेय ने कहा कि नियमानुसार भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मजीद अंसारी, उदयभान, अशोक, जमालुद्दीन, हैदर, अरुण, सुजीत, अविनाश, इंजमाम, भीम, दिनेश, अजीत, मंजीत आदि मौजूद रहे। आज तीन घंटे बाधित रहेगी सात उपकेंद्रों की आपूर्ति

विद्युत केंद्र बरवा राजापाकड़ में 40-40 एमवीए के दो ट्रांसफार्मरों की टेस्टिग के लिए शट डाउन के चलते यहां से जुड़े आधा दर्जन उपकेंद्रों की आपूर्ति मंगलवार को तीन घंटे बाधित रहेगी। पारेषण खंड के जेई सागर कुमार ने बताया कि दोपहर 12 से 1.30 बजे तक व दो बजे से साढ़े तीन बजे तक गुरवलिया, तमकुहीरोड, दुदही, तरयासुजान, पडरौना, तमकुहीराज व जरार उपकेंद्रों की आपूर्ति प्रभावित होगी।

chat bot
आपका साथी