छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का रामकोला में होगा ठहराव

कुशीनगर: छपरा-गोरखपुर रूट पर चलने वाली त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा-लखनऊ के रामकोला स्टेशन पर ठहराव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 11:37 PM (IST)
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का रामकोला में होगा ठहराव
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का रामकोला में होगा ठहराव

कुशीनगर: छपरा-गोरखपुर रूट पर चलने वाली त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा-लखनऊ के रामकोला स्टेशन पर ठहराव का रास्ता साफ हो गया है। सांसद राजेश पाण्डेय की पहल पर केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इसकी स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति पत्र रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। पूर्व में सप्ताह में दो दिन अप एवं डाउन चलने वाली इस एक्सप्रेस को जब तीन दिन चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया तो कुशीनगर जनपद के दुदही और रामकोला का ठहराव निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद व्यापार मंडल व चिकित्सकों द्वारा सांसद को ज्ञापन सौंप ट्रेन के रामकोला स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी। बीते 10 अक्टूबर को सांसद पाण्डेय ने रेल राज्यमंत्री सिन्हा से उनके आवास पर मुलाकात कर इसके लिए पत्रक सौंपा था। सिन्हा ने उसे गंभीरता से लेते हुए अपनी स्वीकृति दे दी है।

-

--सांसद राजेश पाण्डेय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस निर्णय से रामकोला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लखनऊ आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। जनता की परेशानियों को दूर कराना हर जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है।

--कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी शमशेर मल्ल ने कहा कि रामकोला में छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव का निर्णय स्वागत योग्य है। जिले के दुदही रेलवे स्टेशन से भी काफी यात्री आवागमन करते हैं, वहां भी ठहराव होना चाहिए।

----

नागरिकों ने जताई प्रसन्नता

रामकोला : लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का रामकोला स्टेशन पर ठहराव की जानकारी मिलने पर नागरिकों ने सांसद राजेश पाण्डेय और विधायक रामानंद बौद्ध के प्रति आभार प्रकट किया। चिकित्सक डा. एएस मिश्र व शिक्षक राकेश गो¨वद राव ने जनप्रतिनिधियों को साधुवाद दिया। भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित ने कहा कि सांसद ने रामकोला क्षेत्र के लोगों की समस्या को संज्ञान लेकर ट्रेन का ठहराव स्वीकृत कराया है। राजेश मिश्रा कुन्नू, विश्वजीत गो¨वद राव, अशोक पाण्डेय, विजय पाण्डेय, अनिरुद्ध, धीरज ¨सह आदि ने भी खुशी का इजहार किया।

chat bot
आपका साथी