डीसीएम से 40 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

तरयासुजान पुलिस ने मंगलवार तड़के क्षेत्र के गांव अहिरौलीदान से डीसीएम पर लदी 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने मौके से भाग रहे दो तस्करों को धर दबोचा। बरामद शराब हरियाणा निर्मित बताया जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 11:56 PM (IST)
डीसीएम से 40 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
डीसीएम से 40 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

कुशीनगर : तरयासुजान पुलिस ने मंगलवार तड़के क्षेत्र के गांव अहिरौलीदान से डीसीएम पर लदी 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने मौके से भाग रहे दो तस्करों को धर दबोचा। बरामद शराब हरियाणा निर्मित बताया जा रहा। चर्चा है कि शराब को बिहार ले जाने की तैयारी थी। थाना प्रभारी विनय कुमार पाठक सुबह चार बजे गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव अहिरौलीदान में डीसीएम पर लदे शराब को तस्कर बिहार ले जाने वाले हैं। पुलिस टीम तत्काल गांव पहुंची, जहां सुनसान जगह पर लगे डीसीएम यूपी 53 टी 5565 से शराब की पेटी उतारते दो रंगे हाथ धरे गए। जांच-पड़ताल में डीसीएम पर 40 पेटी शराब मिला। पकड़े गए दोनों की पहचान सोहन प्रसाद तथा रीतेश कुमार निवासी अहिरौलीदान के रुप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि शराब को उतार यहां से बिहार ले जाना था। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अनिल कुमार, दीवान एसके ¨सह, कांस्टेबल रामप्रवेश यादव शामिल रहे। थाना प्रभारी विनय कुमार पाठक ने कहा कि मामले में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी