अमृत सरोवर बनेगा धन्नीपट्टी का छठघाट

कुशीनगर के कुड़वा गांव के धन्नीट्टी में सांसद ने किया भूमि पूजन कहा यादगार बनेगा आजादी का 75वां वर्ष मनरेगा मजदूरों को रोजगार से जोड़ने का माध्यम होगा सरोवर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 11:48 PM (IST)
अमृत सरोवर बनेगा धन्नीपट्टी का छठघाट
अमृत सरोवर बनेगा धन्नीपट्टी का छठघाट

कुशीनगर : कुड़वा गांव के धन्नीपट्टी छठ घाट को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिए गुरुवार को भूमि-पूजन किया गया। इस मौके पर सांसद विजय कुमार दूबे ने पूजा अर्चन कर चंद्रशेखर आजाद सरोवर के नवनिर्माण व सुंदरीकरण की शुरुआत की। कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकारें महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।

सांसद ने कहा कि अमृत सरोवर मनरेगा मजदूरों को रोजगार से जोड़ने का बड़ा माध्यम है। इससे सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार किया जाएगा। अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कामोद सिंह व संचालन सतीश शर्मा ने किया। मंडल अध्यक्ष रामायण कुशवाहा, टीएन राव, ओमप्रकाश जायसवाल, मंकेश राय, राकेश जायसवाल, संतोष सिंह, अमिय जायसवाल, बीडीओ सुधा पांडेय, अमरजीत यादव, सुधीर राव, चंद्रप्रकाश यादव चमन, रामलोचन शर्मा, मनोज पांडेय, दीपक शर्मा, नीतीश यादव, सत्यनारायण निषाद, विश्वजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सांसद ने कुड़वा के अपरूप टोला से बकुलादह होते हुए सिसई पूरब टोला तक चार करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से पांच किलोमीटर लंबे पिच सड़क का लोकार्पण भी किया।

गांवों का होगा विकास

सांसद विजय कुमार दूबे ने गुरुवार को हाटा ब्लाक के गांव अहिरौली राय, परसहवां, परेवाटार, भठहीं बाबू व महुंई बुजुर्ग में अमृत सरोवर योजना के तहत पोखरे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कहा कि इस योजना के तहत तालाबों को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। अध्यक्षता करते हुए बीडीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ब्लाक में योजना के तहत सात तालाबों का चयन किया गया है। विनोद गुप्ता, सरवर आलम, सुबास मद्धेशिया, कमलेश पटेल, दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

अमृत सरोवरों में संरक्षित होगा बारिश का पानी : सांसद

सेवरही विकास खंड के ग्राम पंचायत गाजीपुर में बैरियर के पास गुरुवार को सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय तिवारी ने विधि-विधान से पूजा कर अमृत सरोवर की आधारशिला रखी। सांसद ने कहा कि अमृत सरोवरों में बारिश का पानी संरक्षित होगा।

उन्होंने कहा कि शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ हर परिवार तक बिना किसी भेदभाव के ग्राम प्रधान पहुंचाएं। बीडीओ बब्बन राय ने कहा कि अमृत सरोवर के किनारे वाकिंग ट्रैक व शौचायल बनेंगे। पौधारोपण किया जाएगा। प्रधान राजेश सिंह, हरेंद्र कुशवाहा, महेश यादव, तरयासुजान मंडल के अध्यक्ष आंनद मिश्र, सिसवा मंडल के अध्यक्ष संजय राय, विनोद सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, ध्रुप निषाद, सचिव अजीत प्रसाद, रविशंकर जयसवाल, उदयप्रकाश यादव, तकनीकी सहायक राजेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

सलेमगढ़ गांव में ढाई एकड़ में फैले दुलमदासी पोखरे का अमृत सरोवर के रूप में शिलान्यास सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने किया। जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय तिवारी, राजकिशोर शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार शाह, जेई आरके गुप्ता, जिपंस हरेंद्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी