लोक अदालत में 876 मामले हुए निस्तारित

कुशीनगर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रविवार को दीवानी न्यायालय परिसर में हुआ। इस दौरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 12:01 AM (IST)
लोक अदालत में 876 मामले हुए निस्तारित
लोक अदालत में 876 मामले हुए निस्तारित

कुशीनगर : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रविवार को दीवानी न्यायालय परिसर में हुआ। इस दौरान 876 फौजदारी वाद निस्तारित कर 22 हजार रुपये अर्थ दंड वसूल किया गया। शुभारंभ सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजन के दौरान सीजेएम अदालत द्वारा 148 वाद, एसीजेएम न्यायालय कसया द्वारा 103, सिविल जज एसडी द्वारा 25, सिविल जज एफटीसी द्वारा 10, जेएम न्यायालय पडरौना द्वारा 103, सिविल जज जेडी न्यायालय कसया द्वारा पांच, जेएम न्यायालय कसया द्वारा 22 तथा एसडीएम न्यायालय पडरौना द्वारा 85, कसया द्वारा 208, हाटा द्वारा 85 व खड्डा एसडीएम न्यायालय द्वारा 82 फौजदारी वाद समेत कुल 876 वाद निस्तारित किए गए। निस्तारित वादों से 22 हजार चार सौ 55 रुपये अर्थदंड वसूल कर राजकोष में जमा कराया गया। अपर जिला जज शालिनी सागर, अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी श्याम मोहन जायसवाल, अपर जिला जज एफटीसी कोर्ट संख्या एक मदन मोहन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमन कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज एसडी शैलेश पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शबीना खान, सिविल जज एफटीसी अनुपम कुमार त्रिपाठी, सिविल जज जेडी नवनीत कश्यप, जेएम श्वेता तिवारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी