चार की मौत, 40 नए पॉजिटिव मिले

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में चार संक्रमितों की मौत हुई। यह सभी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती थे। शुक्रवार को 1866 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली जिसमें 1826 निगेटिव व 40 नए पॉजिटिव हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:56 PM (IST)
चार की मौत, 40 नए पॉजिटिव मिले
चार की मौत, 40 नए पॉजिटिव मिले

कुशीनगर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में चार संक्रमितों की मौत हुई। यह सभी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती थे। शुक्रवार को 1866 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें 1826 निगेटिव व 40 नए पॉजिटिव हैं।

संक्रमितों में दुदही के एक, फाजिलनगर के तीन, कसया के एक, पडरौना के तीन, तमकुही के पांच, कुबेरनाथ के छह, हाटा के सात, सुकरौली के चार, कप्तानगंज के एक, नेबुआ नौरंगिया के दो व अन्य क्षेत्रों के सात लोग शामिल हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या अब 4348 हो गई है। कुल 3786 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों में हाटा के जवनरहां ढाढ़ा खुर्द निवासी छोटेलाल व नगरपालिका परिषद हाटा निवासी उत्तम मद्धेशिया, कप्तानगंज के बउलिया निवासी रुदल चौहान, पडरौना नगर के निकट रामलीला मैदान निवासी विनोद मिश्रा हैं। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है, जिससे उनके भी नमूने जांच के लिए भेजे जा सकें। अब तक कुल 94098 लोगों की हुई जांच में 92422 की रिपोर्ट निगेटिव है।कोरोना संक्रमण को रोकने व संक्रमितों की पहचान करने को लेकर प्रशासन ने कार्य योजना बनाई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की तो जांच कराने के लिए लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी कराया। ब्लाक सभागार में बैठक में एसडीएम ने कहा कि जांच से डरने की जरूरत नहीं है। पॉजिटिव मरीज होम क्वारंटाइन रहकर अपना इलाज करा सकते हैं। फाजिलनगर, जौरा बाजार व फरेंदहां सरकारी अस्पताल में जांच केंद्र बनाया गया है। बीडीओ रमाकांत प्रसाद, अधीक्षक डॉ. एएन ठाकुर, सीडीपीओ राकेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष पटहेरवां मृत्युंजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। कोविड-19 को लेकर एसडीएम अरविद कुमार ने शुक्रवार को तहसील सभागार में एएनम, आशा कार्यकर्ताओं व संगिनियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दी। साथ ही संक्रमित लोगों के स्वजनों और पड़ोसियों की भी जानकारी एकत्रित कर तत्काल उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। नायब तहसीलदार डॉ. रवि कुमार यादव, एएनएम नैना देवी, पूनम जायसवाल, भवानी देवी, प्रेमशीला पटेल, आशा कार्यकर्ता संध्या देवी, किरन देवी, प्रेमलता सिंह, बबिता देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी