333 की रिपोर्ट निगेटिव, सात और पॉजिटिव मिले

कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थ्रोट स्वाब के नमूनों में रविवार 340 की रिपोर्ट मिली जिसमें 333 निगेटिव व सात पॉजिटिव हैं। जनपद में अब संक्रमितों की संख्या 383 हो गई है। संक्रमितों में कोतवाली पडरौना के सुभाषनगर में एक पकड़ी खुर्द में एक सिरसिया दीक्षित में एक व सेवरही के वार्ड नंबर दो में एक राजेंद्र नगर वार्ड में दो तथा वार्ड नंबर चार में एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 10:17 PM (IST)
333 की रिपोर्ट निगेटिव, सात और पॉजिटिव मिले
333 की रिपोर्ट निगेटिव, सात और पॉजिटिव मिले

कुशीनगर: कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थ्रोट स्वाब के नमूनों में रविवार 340 की रिपोर्ट मिली, जिसमें 333 निगेटिव व सात पॉजिटिव हैं। जनपद में अब संक्रमितों की संख्या 383 हो गई है।

संक्रमितों में कोतवाली पडरौना के सुभाषनगर में एक, पकड़ी खुर्द में एक, सिरसिया दीक्षित में एक व सेवरही के वार्ड नंबर दो में एक, राजेंद्र नगर वार्ड में दो तथा वार्ड नंबर चार में एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे लोग भयभीत हैं। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि संक्रमितों को चिह्नित कर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज क्षेत्रों को सील कराने की कार्रवाई की गई। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर उनकी भी सूची बनाई जा रही है। संक्रमितों को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर में बनाए गए (कोविड केयर) अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जिले में विभिन्न प्रांतों से आए 245 और लोगों के थ्रोट स्वाब के नमूने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए। नए व पुराने 355 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी है। अब तक कुल 11310 लोगों की हुई जांच में 10584 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी