कंटेनर से 21 गोवंश बरामद, चालक गिरफ्तार

कुशीनगर के पटहेरवा थाने के पटहेरिया चौराहे पर 21 गोवंश बरामद किए गए इनमें से छह की मौत हो चुकी थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 12:31 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 12:31 AM (IST)
कंटेनर से 21 गोवंश बरामद, चालक गिरफ्तार
कंटेनर से 21 गोवंश बरामद, चालक गिरफ्तार

कुशीनगर : पटहेरवा पुलिस ने गोवंश से लदे एक कंटेनर को पटहेरिया चौराहा स्थित फोरलेन से सोमवार देर शाम पकड़ा। कंटेनर में कुल 21 राशि गोवंश लादे गए थे, जिसमें से छह मृत पाए गए।

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कंटेनर से पशुओं को बिहार के रास्ते पं. बंगाल ले जाए जाने की सूचना पर महुअवा धर्मकाटा के पास जांच शुरू की। मौके पर पहुंचा कंटेनर चालक पुलिस को देख गाड़ी भगाने लगा, टीम ने पीछा कर पटहेरिया चौराहे पर चालक सहित कंटेनर से पकड़ लिया। चालक की पहचान असलम हुसैन गांव नगला थाना अजेबनगर जिला रामपुर के रूप में हुई हैं।

बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार घायल

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामकोला-सिरसिया खुर्द मार्ग पर टेढ़ी गांव के सामने छितवनिया टोला निवासी बाइक सवार 22 वर्षीय शिवेंद्र प्रसाद को बोलेरो ने ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। स्वजन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

टेंपो पलटने से चालक घायल

सलेमगढ़ से तमकुहीराज जा रहा टेंपो हरिहरपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इसमें टेंपो चालक नागेंद्र चौरसिया निवासी सियरहा सलेमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

बस व डीसीएम को बचाने में ट्रक पलटा

तमकुहीराज में हाईवे पर गाजीपुर बैरियर के पास बिहार से गोरखपुर जा रहा ट्रक ओवरटेक करके निकल रही बस व डीसीएम को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक मौके से फरार हो गया।

अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

हाटा कप्तानगंज मार्ग पर बेलववा सुदामा गांव में मार्ग दुर्घटना में 50 वर्षीय परदेशी घायल हो गए। स्वजन उन्हें सीएचसी हाटा ले गए, वहां से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उनकी मौत हो गई। स्वजन ने हाटा कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। परदेशी साइकिल से झांगा गए थे, लौटते समय दुर्घटना हो गई।

विद्यालय का पंप व टोटी चुरा ले गए चोर

मोतीचक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा सुदामा के परिसर में लगे सबमर्सिबल पंप व टोंटियों को अज्ञात चोर उठा ले गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी