1805 की रिपोर्ट निगेटिव, पुलिस कर्मी समेत 60 नए पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से नगरीय व ग्रामीण इलाकों के लोग भयभीत हैं। बुधवार को 1865 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली इसमें 1805 निगेटिव व 60 नए पॉजिटिव हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 11:07 PM (IST)
1805 की रिपोर्ट निगेटिव, पुलिस कर्मी समेत 60 नए पॉजिटिव
1805 की रिपोर्ट निगेटिव, पुलिस कर्मी समेत 60 नए पॉजिटिव

कुशीनगर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से नगरीय व ग्रामीण इलाकों के लोग भयभीत हैं। बुधवार को 1865 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 1805 निगेटिव व 60 नए पॉजिटिव हैं।

इसमें तरयासुजान थाने के बहादुरपुर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी व एक आशा कार्यकर्ता पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों में दुदही के एक, कसया के पांच, नेबुआ नौरंगिया के 10, पडरौना के सात, सुकरौली के दो, हाटा के चार, खड्डा के चार, तमकुही के छह, कुबेरनाथ के पांच, रामकोला के दो, सेवरही के चार, फाजिलनगर के चार, विशुनपुरा के एक व अन्य क्षेत्रों के पांच लोग शामिल हैं। संक्रमितों की संख्या 3273 हो गई है। कुल 2539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 25 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची भी बनाई जा रही है, जिससे उनके भी नमूने जांच के लिए भेजे जा सकें। अब तक कुल 52355 लोगों की हुई जांच में 51102 की रिपोर्ट निगेटिव है।

ग्रामीण भयभीत, घरों में रहने की दी गई सलाह

पनियहवा: खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा कुनेलीपट्टी में लगाए गए कैंप में एक आशा कार्यकर्ता के संक्रमित पाए जाने पर ग्रामीण भयभीत हैं। डॉ. केपी राय के नेतृत्व मे पहुंची स्वास्थ्य टीम ने प्रत्येक परिवार के सदस्यों की जांच हुई। संपर्क में आए भागलपुर व भेड़ीजंगल के लोग भयभीत हैं। एएनएम मीना यादव, रागनी देवी, रंभा, रीता, मनीषा यादव, ऊषादेवी आदि मौजूद रही।

सिपाही होम क्वारंटाइन

सलेमगढ़ :तरयासुजान थाने के बहादुरपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर होम क्वारंटाइन करते हुए पीएचसी तरयासुजान के कोविड प्रभारी चिकित्सक डॉ. ओएन मिश्र ने जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई।

chat bot
आपका साथी