कच्ची के विरोध में प्रदर्शन

कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाना के ग्राम महुअवाखुर्द में दो स्थानों पर अवैध रूप से शराब बिक्री के विरोध म

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 11:00 PM (IST)
कच्ची के विरोध में प्रदर्शन

कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाना के ग्राम महुअवाखुर्द में दो स्थानों पर अवैध रूप से शराब बिक्री के विरोध में मंगलवार को दर्जनों महिला-पुरुष सड़क पर निकल पड़े और विरोध प्रदर्शन किया। मधुरिया पुलिस चौकी पर पहुंच ज्ञापन देकर शराब की बिक्री को बंद कराने की मांग किया। ग्राम सभा में दो स्थानों पर वर्षो से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिससे गांव में आए दिन मारपीट व बवाल आम बात हो गई है। पियक्कड़ों द्वारा महिलाओं के साथ दु‌र्व्यवहार भी किया जाता है। मंगलवार को विकास तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों महिला व पुरुष शराब की बिक्री के विरोध में सड़क पर निकल पड़े। करोबारियों को हिदायत दिया और प्रदर्शन भी किया। बाद में मधुरिया पुलिस चौकी पर पहुंच चौकी प्रभारी अरुण कुमार चौबे को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान रामनरेश ¨सह, मीरा, गुलाब प्रसाद, अकबर अली, शशिबाला, सेराजुद्दीन, आभा रानी, रेहाना खातून, सविता, अनीता, पार्वती, नूरनेशा आदि मौजूद रहे। इस बावत चौकी प्रभारी चौबे ने कहा कि ग्रामीणों के माध्यम से शराब बिक्री की जानकारी हुई है। इसे हरहाल में बंद कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी