50 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

कुशीनगर: उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि जून - 2015 की बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर परीक्षा केंद्र पर 26 म

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 10:45 PM (IST)
50 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

कुशीनगर: उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि जून - 2015 की बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर परीक्षा केंद्र पर 26 मई से प्रारंभ परीक्षा में अब तक 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। शनिवार को प्रात: कालीन परीक्षा सत्र में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 282 थी।

प्रात: कालीन सत्र में बीकाम - 3, यूजीबीवाई -03, एमएएसडब्लू - 01, यूजीएचआई - 07, यूजीएमएम - 03, यूजीसीएचई - 10, यूजीएसटी - 01 तथा यूजीएसवाई - 01 पाठ्यक्रमों में कुल 282 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। अब तक हुई परीक्षाओं में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। 24 जून तक चलने वाली परीक्षा का प्रात: कालीन सत्र 8 से 11 बजे तथा सायं कालीन सत्र 2 से 5 बजे तक है। केंद्र समन्वयक डा. उर्मिला यादव ने बताया कि इस केंद्र पर यूजी तथा पीजी पाठ्यक्रमों में लगभग 1 हजार 4 सौ परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस अवसर पर डा. केसी चौरसिया, डा. त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार मिश्र, परीक्षा सहायक अशोक मद्धेशिया, कुलदीप ¨सह, तिलक यादव, अंशुमान त्रिपाठी, मुबारक अंसारी, अतुल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी