जाम को लेकर थानेदार का छूटा पसीना

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 11:06 PM (IST)
जाम को लेकर थानेदार का छूटा पसीना

कुशीनगर : कस्बे के सपहां रोड पर जाम का मर्ज लाइलाज हो गया है। प्रशासन इस समस्या से मुक्ति के लिए जितना ही प्रयास कर रहा है, उतने तेजी से यह बढ़ रहा है। आए दिन जाम में फंसे कस्बेवासियों एवं राहगीरों को जाम से निकलने में घंटो का समय लग जा रहा है।

मंगलवार को जाम में सपहां रोड व गांधी चौक दिन भर फंसा रहा। पुलिस प्रशासन को जाम समाप्त कराने के लिए घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस मार्ग पर स्टेट बैंक तथा बैंक आफ बड़ौदा के दो प्रमुख ब्रांच हैं। कार्य दिवस में बैंक पर लेनदेन करने वाले उपभोक्ता मार्ग के दोनों ओर बेतरतीब बाइक खड़ी कर देते हैं, जो जाम का एक मुख्य कारण है। दूसरी ओर सर्विस रोड पर ही ठेला और खोमचे वाले अपनी दुकान सजा देते हैं जिससे वाहनों के आवाजाही में अवरोध होता है। शायद ही कोई दिन हो जब सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक इस मार्ग पर गुजरते समय राहगीरों का पसीना न बहे। जाम समाप्त कराने के लिए अनेक बार प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया तथा समय-समय पर पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करती है। अचानक लगे इस जाम से कस्बे की पूरी यातायात व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई। तेज धूप में सरकारी जीप से थानाध्यक्ष ओपी राय हूटर बजाते रह गए, लेकिन जब कोई असर नही हुआ तो उन्हें गाड़ी से उतरना पड़ा और घंटों मशक्कत के बाद जाम खत्म हुआ और आवागमन चालू।

chat bot
आपका साथी