छात्र-छात्राओं का रहा बराबरी का जलवा

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 01:36 AM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 01:36 AM (IST)
छात्र-छात्राओं का रहा बराबरी का  जलवा

कुशीनगर: उपनगर स्थित एसएलएम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव व प्रतिभा अलंकरण समारोह गांधी स्मारक इंटर कालेज के परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें जलवा बिखेरने में छात्रों से पीछे छात्राएं भी नहीं रहीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू इंडिया सुगर मिल ढाढा के अधिशासी अध्यक्ष पीआर सिंह ने बच्चों को कठिन परिश्रम तथा अनुशासन में रह कर सफलता प्राप्त करने की सलाह देते हुए कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं। इनकी सफलता पर देश के भाग्य की दिशा तय होनी है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा अनुष्का, नेहा एवं सहेलियों द्वारा सरस्वती वंदना तथा सुप्रिया आदि द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्र शौर्य, आयुष्मान आदि द्वारा प्रस्तुत गीत लुंगी डांस को खूब सराहना मिली। वर्षा सिंह ने एकल नृत्य तथा आयुष, अनस च अम्बरीश आदि द्वारा प्रस्तुत सामुहिक नृत्य तथा एकांकी, कविता आदि के माध्यम से बच्चों ने मन मोह लिया। अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों तथा पीसीएस में चयनित राजीव कुशवाहा व केएम मिश्र को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता गांधी स्मारक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विद्याभूषण पांडेय व संचालन सुप्रिया ने किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक अविनाश मिश्र ने आए आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर तेज बहादुर मिश्र, अविनाश मिश्र उर्फ अंशु, रामेश्वर पांडेय, राकेश मिश्र, कमलेश पांडेय, तारा प्रसाद सिंह, मोहन वर्मा, छट्न खां आदि मौजूद रहे।

---

बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति

कुशीनगर: सरदार भगत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी गंभीरपुर का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मेहदी हसन ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि श्री हसन ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के करने से बच्चों में दबी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आ जाता है। विद्यालय की छात्रा हेमलता, हर्षिता सिंह, सोनी तिवारी, सायरा खातून, अंजलि सिंह आदि छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत के साथ अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर केपी सिंह, बैजनाथ मिश्र, लोकेश गुप्ता,भृगुनाथ निषाद सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी