गैर जनपद में ड्यूटी कर रहे कर्मी बैलेट पेपर से करेंगे मतदान

जासं कौशांबी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारी व कर्मचारी इन दिनों काफी व्यस्त हैं। इसके बाद भी लोकतंत्र जैसे महापर्व में भाग लेने की ठानी है। संसदीय सीट कौशांबी के गैर जनपद में ड्यूटी कर रहे 795 कर्मचारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से बैलेट पेपर मांगा है जिसके आधार पर कर्मचारियों को बैलेट पेपर भेजने की तैयारी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:34 AM (IST)
गैर जनपद में ड्यूटी कर रहे कर्मी बैलेट पेपर से करेंगे मतदान
गैर जनपद में ड्यूटी कर रहे कर्मी बैलेट पेपर से करेंगे मतदान

जासं, कौशांबी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारी व कर्मचारी इन दिनों काफी व्यस्त हैं। इसके बाद भी लोकतंत्र जैसे महापर्व में भाग लेने की ठानी है। संसदीय सीट कौशांबी के गैर जनपद में ड्यूटी कर रहे 795 कर्मचारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से बैलेट पेपर मांगा है जिसके आधार पर कर्मचारियों को बैलेट पेपर भेजने की तैयारी की जा रही है।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट जरूरी है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी कर्मचारी भी काफी गंभीर है। संसदीय क्षेत्र कौशांबी के दूसरे जनपद में ड्यूटी कर रहे 795 कर्मचारियों ने प्रारूप 12 का फॉर्म भर कर डीईओ से बैलेट पेपर मांगे हैं। अब जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चुनाव से जुड़े कर्मचारी उनकी वोटर आईडी का मिलान कर बैलेट पेपर की पैकिग कर रहे हैं। जल्द ही उनके पते पर बैलेट पेपर डाक के जरिए भेजा जाएगा फिर वह आसानी से मतदान कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी