भरत मिलाप का दृश्य देख कर भावुक हुए दर्शक, गले मिलते ही दर्शकों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे

दशहरा पर्व के बाद एकादशी को जिला मुख्यालय मंझनपुर में भरत मिलाप का दृश्य भावपूर्ण रहा। शनिवार की शाम से ही मेले में लोगों की भीड़ जुटने लग। आधी रात के बाद राम-भरत में मिलन हुआ। दोनों भाइयों का एक-दूसरे का प्रेम देख दर्शकों की आंखें आंसू से भर आईं। पूरी रात मेले में रंग-बिरंगी झांकियां घूमती रही। जिसे देख भक्तगण जयकारे लगाते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:09 PM (IST)
भरत मिलाप का दृश्य देख कर भावुक हुए दर्शक, गले मिलते ही दर्शकों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे
भरत मिलाप का दृश्य देख कर भावुक हुए दर्शक, गले मिलते ही दर्शकों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे

कौशांबी। दशहरा पर्व के बाद एकादशी को जिला मुख्यालय मंझनपुर में भरत मिलाप का दृश्य भावपूर्ण रहा। शनिवार की शाम से ही मेले में लोगों की भीड़ जुटने लग। आधी रात के बाद राम-भरत में मिलन हुआ। दोनों भाइयों का एक-दूसरे का प्रेम देख दर्शकों की आंखें आंसू से भर आईं। पूरी रात मेले में रंग-बिरंगी झांकियां घूमती रही। जिसे देख भक्तगण जयकारे लगाते रहे।

मंझनपुर कस्बे में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। भरत मिलाप देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। एक तरफ से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण व सीता की आ रही झांकी लोगों का मन मोह रही थी तो दूसरी तरफ से भरत व शत्रुघ्न की झांकी उन्हें लुभा रही थी। राम व भरत के गले मिलते ही उपस्थित दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगने लगे। इसके बाद गुरु वशिष्ठ ने अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंत्रोच्चारण के साथ राज्याभिषेक कराया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मुकुंदी लाल केशरवानी ने कमेटी के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए हर व्यक्ति को प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण बनकर सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए। सच्चाई के रास्ते पर चलने से समाज में फैली कुरीतियां दूर होगी। मेले में निकाली गई झांकियों की रोशनी से पूरा कस्बा रंग- बिरंगा रहा। इस दौरान डा. अरुण केसरवानी, प्रमेश केशरवानी, अंशुल केशरवानी, प्रेम चौधरी, राजेश केसरवानी, राजीव केशरवानी, रिकू सिंह, पूर्व चेयरमैन नरेश चंद्र केसरवानी, गोपी मोदनवाल, मुकुंदी केसरवानी, कल्लू सोनी समेत मेला कमेटी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। आकर्षक झांकी को देखने उमड़ी भीड़

भरत मिलाप के अवसर पर शनिवार की रात मंझनपुर में आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं। झांकियों को देखने देर रात तक लोगों की भीड़ रही। इस दौरान तहसील रोड पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई थी। प्रयागराज से आई हुई झांकियों में बाल व युवा कलाकारों ने देवताओं का रूप धारण कर आकर्षक चौकियां निकालीं। किसी झांकी में शिव तांडव व मां काली का तांडव रहा तो किसी में राधा की पायल व श्याम की बंसी बज रही थी। कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर मेला देखने आए दर्शकों का मन मोह लिया। झांकियों की रोशनी से पूरी रात मंझनपुर जगमग रहा। महिलाओं ने की खरीदारी

नगर पंचायत मंझनपुर के दशहरा मेला में महिलाओं के लिए मीना बाजार भी सजा था। इसमें श्रंगार प्रसाधन, घरेलू उपयोग की सामग्रियों की महिलाओं ने खूब खरीदारी की। वहीं बच्चों के लिए झूले थे तो तरह-तरह के खाने-पीने के स्टाल भी लगे थे। मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस की तैनाती की गई थी। मनमोहक चौकियों में हुआ भरत मिलाप

दशहरा पर्व पर शनिवार की रात पश्चिम शरीरा बाजार में भरत मिलाप संपन्न हुआ। भरत मिलाप में आने वाली मनमोहक चौकियों को देखने के लिए हजारों की भीड़ रही।

भरत मिलाप के मंच मे राम लक्ष्मण सीता, हनुमान, भरत, शत्रुहन रथ से पहुंचे। सभी भाइयों की आरती करने के बाद राम,लक्ष्मण, भरत, शत्रुहन एक दूसरे के गले मिले। दोनों भाईयों का एक-दूसरे का प्रेम देख दर्शकों की आंखें आंसू से भर आईं। पूरी रात मेले में रंग-बिरंगी झांकियां घूमती रही। जिसे देख भक्तगण जयकारे लगाते रहे। भरत मिलाप देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। भगवान राम का राज तिलक किया गया। भरत मिलाप के बाद सभी दर्शक रामलीला मैदान मे आकर रामलीला का आनंद लिया। पूरी रात मेले में रंग-बिरंगी झांकियां घूमती रही। जिसे देख भक्तगण जयकारे लगाते रहे। रामलीला के आयोजन में कमेटी में गंगे चौबे, कक्कू पांडेय, नंगू चौबे, विनय तिवारी, सनत पांडेय, विजय यादव, बसंत यादव, शुभम मिश्रा, बबलू यादव, अनुज विश्वकर्मा, मोनू त्रिपाठी, रामू श्रीवास्तव, सोनू कौशल, रिकू केसरवानी, सूरज कौशल आदि मौजूद रहे।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ राम का राज्याभिषेक मनमोहक झांकियों को देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

सिराथू विकास खंड क्षेत्र के नारा बाजार में आयोजित रामलीला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान प्रभु राम का राज्याभिषेक किया गया। आयोजित मेले में निकाली गई मनमोहक झांकियों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए इसी कार्यक्रम के साथ रामलीला व तीन दिवसीय दशहरे मेले का समापन भी हो गया। नारा बाजार मे आयोजित हो रही रामलीला में रविवार के मंचन में पिता दशरथ की आज्ञा से चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या धाम लौटे प्रभु राम का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राज्याभिषेक किया गया। राजगद्दी संभालने के बाद सभी भक्तों ने भगवान की सुंदर छवि की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया इस दौरान जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गए । इससे पहले मेले में राधा-कृष्ण, मां काली , राम दरबार की झांकियां निकाली गई प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। राज्याभिषेक कार्यक्रम के साथ रामलीला व तीन दिवसीय दशहरे मेले का समापन हो गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमन त्रिपाठी व मेला अध्यक्ष रामबाबू मौर्या कमेटी के सभी सदस्यों को सकुशल कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देते हुए स्वागत कर अन दोस्त भेंट किया। इस मौके पर होरीलाल सोनकर, रमेश सोनकर, होरीलाल गौतम समेत सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी