जिला अस्पताल में घुसा बंदरों का झुंड, भगदड़

जासं, कौशांबी : मंझनपुर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में गुरुवार की दोपहर बंदरों का झुंड घुस गया। इससे मरीजों व तीमारदारों में भगदड़ मच गई। लोगों ने बंदरों को किसी तरह भगाया। इसके पहले जिला अस्पताल परिसर में बनी कालोनी के दो बच्चों पर हमला कर जख्मी करके आए थे। दहशतजदा स्वास्थ्य कर्मियों ने वन विभाग के डीएफओ को प्रार्थना पत्र भी दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 07:57 PM (IST)
जिला अस्पताल में घुसा बंदरों का झुंड, भगदड़
जिला अस्पताल में घुसा बंदरों का झुंड, भगदड़

जासं, कौशांबी : मंझनपुर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में गुरुवार की दोपहर बंदरों का झुंड घुस गया। इससे मरीजों व तीमारदारों में भगदड़ मच गई। लोगों ने बंदरों को किसी तरह भगाया। इसके पहले जिला अस्पताल परिसर में बनी कालोनी के दो बच्चों पर हमला कर जख्मी करके आए थे। दहशतजदा स्वास्थ्य कर्मियों ने वन विभाग के डीएफओ को प्रार्थना पत्र भी दिया है।

जिला अस्पताल परिसर में बंदरों के झुंड ने सरकारी कालोनी में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों का जीना दुश्वार कर दिया है। आए दिन किसी न किसी बच्चे पर हमला कर उसे जख्मी करते रहते हैं। इससे लोग दहशतजदा हैं। गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आधा दर्जन से अधिक बंदरों ने परिसर में बनी सरकारी कालोनी में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कालोनी के बाहर खेल रहे स्वास्थ्य कर्मी प्रेमचंद्र के बेटे कृष्णा व श्रंखला देवी की बेटी काशिमी पर हमला बोल दिया। इससे दोनों जख्मी हो गए। रोने-चीखने की आवाज सुनकर कालोनीवासियों ने ईंट लेकर बंदरों को खदेड़ लिया। इस पर बंदरों का झुंड भागकर जिला अस्पताल की ओर पहुंच गया। ओपीडी गेट की तरफ बंदरों का झुंड पहुंचकर उत्पात मचाने लगा। इससे इलाज कराने आए मरीज व तीमारदारों के होश फाख्ता हो गए और भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने बंदरों को वहां से किसी तरह भगाया, तो झुंड परिसर के मैदान की तरफ हुए चहारदीवारी पार कर सड़क की तरफ निकल गए। एनआरसी वार्ड की डाइटीशियन सोनल, श्रंखला, पंकज, मेवालाल आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने वन विभाग के जिम्मेदारों से लिखित शिकायत कर बंदरों से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी