शिक्षण संस्थाओं में तिरंगा फहरा कर हुआ राष्ट्रगान

संसू, चायल : आजादी के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम मनाया गया। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किए। इस मौके पर तहसीलदार संगमलाल गुप्ता, नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव एवं राजस्वकर्मी मौजूद रहे। क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी शिक्षण संस्थाओं में तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 08:28 PM (IST)
शिक्षण संस्थाओं में तिरंगा फहरा कर हुआ राष्ट्रगान
शिक्षण संस्थाओं में तिरंगा फहरा कर हुआ राष्ट्रगान

संसू, चायल : आजादी के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम मनाया गया। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किए। इस मौके पर तहसीलदार संगमलाल गुप्ता, नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव एवं राजस्वकर्मी मौजूद रहे। क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी शिक्षण संस्थाओं में तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान हुआ।

शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि देश को गुलामी से आजाद कराने के लिए रानी लक्ष्मीबाई, चंद्र शेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, राम प्रसाद बिस्मिल, राजगुरु, भगत ¨सह सहित अनेको क्रांतिकारियों ने प्राणों की बलिदानी देकर देश को आजाद कराया। इस अवसर पर स्कूल, कालेज के बच्चों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया वहीं महापुरुषों की झांकियां भी निकाली गईं। चायल के रामनाथ ¨सह महाविद्यालय के प्रबंधक डा. एस के पटेल ने ध्वजा रोहण किया। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर में मुख्य अतिथि एआरटीओ शंकरजी और प्रधानाचार्य राहुल शुक्ल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। कालेज में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंबिका प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय, गिरिया में संस्थापक मोतीलाल त्रिपाठी, ओम प्रकाश जूनियर हाई स्कूल चरवा में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने तिरंगा फहराया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज सराय अकिल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोंपा में प्रधान मातादीन ने, प्राथमिक विद्यालय चरवा में प्रधान दीपक पांडेय ने, मदरसा फैज आम महगांव में प्रबंधक मो. याकूब ने, महर्षि दयानंद बालिका इंटर कालेज मनौरी में प्रबंधक मनोज केशरवानी ने, रामसजीवन महाविद्यालय जयंतीपुर में प्रबंधक डा सूबेदार ¨सह ने ध्वजारोहण किया।

पीएचसी मूरत गंज में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील ¨सह, पीएचसी चायल में प्रभरिचिकित्साधिकारी मुक्तेश द्विवेदी, विकास खंड नेवादा में बीडीओ श्वेता ¨सह ने विद्याभारती पब्लिक स्कूल इमलीगांव में ध्वजारोहण प्रबंधक श्रीप्रकाश शुक्ला ने किया। पंडित राम यश पांडेय स्मारक इंटर कालेज इमलीगांव में प्रबंधक मुन्ना पांडेय ने ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र पांडेय ,डीएम पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। ब्रह्मचारी इंटर कालेज तिल्हापुर मे प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद शुक्ला ने ध्वजारोहण करके विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।इस दौरान मोतीलाल दुबे, मानवेंद्र ¨सह, जयकरन यादव, मनीषा देवी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

बीपी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सुमित कुशवाहा, महादेव प्रसाद इंटर कालेज सेलरहा में पुष्पेद्र मौर्य, धर्मा देवी इंटर कालेज केनकनवार में रामकिरण त्रिपाठी, एसएवी इंटर कालेज सैनी में प्रधानाचार्य रामबदन भार्गव ने ध्वजारोहण किया। चायल के भीटी स्थित प्रेसीडेंसी कालेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। चायल विधायक संजय गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। साथ ही शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। दिव्यांग बच्चों को दी गई शिक्षण सामग्री

स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश किरण शिक्षण संस्थान में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. किरण श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद संस्थान की ओर से दिव्यांग छात्र व छात्राओं को पुरष्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व संस्थान के प्रबंधक डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने बच्चों को देश भक्ति का पाठ पढ़ाया।

म्योहर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुर्रमपुर में प्रधानाध्यपक लक्ष्मीनारायण साहू, बरई बंधवा के जुनियर विद्यालय प्रधानाचार्य अस्मत अली, प्रधानार्य योगेंद्र, संकुलप्रभारी राजेश वर्मा सीनियर बेसिक सरस्वती ग्यान मंदिर ¨पडरा में प्रधानाचार्य तीरथराज त्रिपाठी ने विद्यालय में झंडारोहण किया। ग्राम पंचायत रक्सवारा में प्रधान शैलेंद्र कुमार गुप्ता व ग्राम पंचायत खुर्रमपुर के प्रधान अमर ¨सह यादव ने झंडारोहण किया। ग्राम पंचायत म्योहर प्रधान दिनेश गौतम ने झंडारोहण किया। आंगनबाड़ी केंद्र म्योहर व बरई बंधवा में ध्वजारोहण किया। इसके बाद छह माह से तीन वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार दिया गया। नगर पंचायत कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

संसू, करारी : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर पंचायत कार्यालय करारी में झंडारोहण व राष्ट्रगान कार्यक्रम संपन्न हुआ। झंडारोहण के बाद कस्बा स्थित सुजहा पर में अधिशाषी अधिकारी लालजी यादव व चेयरमैन प्रतिनिधि रामहित सरोज की अगुवाई में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण किया गया। डॉ. रि•ावी कालेज में एसपी ने किया ध्वजारोहण

संसू, करारी : करारी के रि•ावी एजुकेशनल ट्रस्ट के डॉ. रि•ावी स्प्रिंग फील्ड स्कूल की तरफ से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद देश भक्तों को नमन किया गया। कालेज के छात्रों ने शहीद-ए-आ•ाम भगत ¨सह द्वारा आ•ादी के लिए दिया गया बलिदान को बड़े ही भव्य तरीके से प्रस्तुत किया। छात्र- छात्राओं ने शहीद कैप्टन विक्रम ¨सह के बचपन से लेकर जंग में शहीद होने तक का ²श्य प्रस्तुत किया। एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि वीर सपूतों ने जो बलिदान दिया। उसको आज हमे ध्यान में रखते हुए ईमानदारी से कर्तव्य करना चाहिए। डा. रि•ावी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव कर्रार हुसैन ने पौधारोपण किया। इस मौके पर डा. रि•ावी स्प्रिंग फील्ड के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र पांडेय, रि•ावी कालेज ऑ़फ लॉ के प्राचार्य डा. एपी ¨सह व डा. रि•ावी कालेज ऑ़फ इंजीनिय¨रग एंड मैनेजमेंट के आलोक श्रीवास्तव, शमीम रजा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी