दो दिन बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

संसू., चायल : विद्युत उपकेंद्र मनौरी में लगा आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी के कारण शनिवार रात जल गया। जिससे पावर हाउस के तीन फीडरों के दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया है। ट्रांसफार्मर जलने से बाधित हुई बिजली बहाल कराने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं। परीक्षार्थी लालटेन की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:13 PM (IST)
दो दिन बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर
दो दिन बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

संसू., चायल : विद्युत उपकेंद्र मनौरी में लगा आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी के कारण शनिवार रात जल गया। जिससे पावर हाउस के तीन फीडरों के दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया है। ट्रांसफार्मर जलने से बाधित हुई बिजली बहाल कराने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं। परीक्षार्थी लालटेन की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं।

मनौरी विद्युत उपकेंद्र में लगा आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार शाम अचानक तकनीकी खराबी आने के चलते जल गया। जिससे विद्युत उपकेंद्र के असराल कलां और चरवा समेत 11 केवीए के दर्जनों गांवों के दो हजार से अधिक उपभोक्ता अंधेरे में डूब गये। बिजली बाधित होने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। पानी के लिए लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। लापरवाह विभाग दूसरे ट्रांसफार्मर से भी जोड़कर सप्लाई नहीं कर रहे हैं। मोबाइल फोन समेत बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। बिजली बहाली के लिए विभाग पर लोगों का दबाव बढ़ने लगा। जिसके चलते विभागीय अधिकारी भी सकते में आ गए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी लालटेन की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं। असरावल कलां फीडर के मनौरी गांव, जनका, मरदानपुर, कुसवां, अहमदपुर पावन, हुसैनपुर आदि दर्जनों गांव और चरवा फीडर के समसपुर, पिपरी, टाटा समेत दर्जन भर गांव और 11 केवीए के दर्जन भर आदि गांवों में बिजली का हाहाकार मचा है। उपभोक्ताओं ने विभागीय लापरवाही का भी आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी