आंधी-पानी से उखड़े पेड़ व बिजली के खंभे

कौशांबी बारिश व तेज हवा की वजह से शनिवार की रात दर्जन भर बिजली के पोल टूट गए। इसकी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:56 PM (IST)
आंधी-पानी से उखड़े पेड़ व बिजली के खंभे
आंधी-पानी से उखड़े पेड़ व बिजली के खंभे

कौशांबी : बारिश व तेज हवा की वजह से शनिवार की रात दर्जन भर बिजली के पोल टूट गए। इसकी वजह से लगभग 17 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। सब से अधिक समस्या सिराथू क्षेत्र में आई है। इसके अलावा कई स्थानों पर जल भराव की समस्या हो गई है।

शनिवार की रात अचानक तेजी से हवाएं चलने गली। इसके साथ ही तेज गरज के साथ बारिश होने लगी। इसके चलते मंझनपुर समेत चायल व सिराथू तहसील क्षेत्र के कई सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। कुछ स्थानों में बारिश रुकने के साथ ही आपूर्ति बहाल हो गई। अन्य में स्थानों पर रविवार की दोपहर तक आपूर्ति बहाल हो सकी। मंझनपुर कस्बे में टेवां के पास 33 हजार केबीए की लाइन में रात को फाल्ट हो गया। इसके कारण सुबह तीन बजे से पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रही। इसी प्रकार भरवारी व महगांव में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। नारा प्रतिनिधि के अनुसार रात में आए आधी तूफान में सिराथू क्षेत्र के एक दर्जनों गांव की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। जिसे रविवार सुबह दूर कर दिया गया। वहीं घटमापुर सब स्टेशन के मिर्जापुर जवई गांव को जाने वाले विद्युत लाइन के पांच पोल भी टूट गए। इसके कारण क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव की आपूर्ति प्रभावित रही। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि तेज हवा से लगभग 17 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। रविवार को कई जगह आपूर्ति शुरू कराई गई है। साथ ही सभी अवर अभियंता को निर्देश है कि जहां की आपूर्ति ठप हो उसे शीघ्र शुरू कराया जाए।

-------

जीवनगंज के मुख्य मार्ग पर जलभराव

संसू, मूरतगंज : विकास खंड मूरतगंज क्षेत्र के जीवनगंज को जाने वाले मार्ग के किनारे नाली नहीं बनाई गई है। इसकी वजह से शनिवार देर रात को तेज बारिश होने के मुख्य मार्ग पर जलभराव हो गया। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। कीचड़ युक्त रास्ता होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी