मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार, 30 बैल बरामद

कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा गांव के समीप पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन गो तस्क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:20 PM (IST)
मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार, 30 बैल बरामद
मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार, 30 बैल बरामद

कौशांबी : कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा गांव के समीप पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो तमंचा व कारतूस बरामद किया। साथ ही कंटेनर से 30 बैल भी बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेजा। जहां से आरोपितों को न्यायालय ने जेल भेजा।

थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद जमीर व सिद्धार्थ सिंह मंगलवार की रात गश्त पर थे। इस बीच पता चला कि कानपुर से गोवंश को लादकर एक कंटेनर बिहार प्रांत गोकशी के लिए ले जाया जा रहा है। दोनों उपनिरीक्षकों ने हमराहियों के साथ सिहोरी गांव के समीप वाहन चेकिग शुरू कर दी। उपनिरीक्षक मोहम्मद जमीर का कहना है कि कंटेनर चालक ने जब पुलिस चेकिग देखा तो गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए बैरियर तोड़ते हुए टोल प्लाजा पार करने लगा। पीछा करते हुए जब तक पुलिस कर्मियों ने उनकी घेराबंदी की, तब तक तस्कर सकाढ़ा गांव स्थित गंगा के कछारी क्षेत्र की ओर भागने लगे। घेराबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया है। कंटेनर से पुलिस ने 30 बैल बरामद किए और अस्थाई गोशाला में सुरक्षित कराया। इंस्पेक्टर पीके राय का कहना है कि पकड़े गए आरोपितों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने अपना नाम कुलदीप व गुड्डू पाल निवासी चकिया गुलामीपुर सैनी व इरफान मोहम्मद पुत्र अल्ताफ निवासी केदारपुर शुक्ल बाजार अमेठी बताया। सभी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।

chat bot
आपका साथी