गर्भपात के चार माह बाद पेट में मिला बच्चे का सिर

संसू, चायल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायअकिल में चार माह पूर्व एक महिला के गर्भपात कराया लेकिन स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 06:13 PM (IST)
गर्भपात के चार माह बाद पेट में मिला बच्चे का सिर
गर्भपात के चार माह बाद पेट में मिला बच्चे का सिर

संसू, चायल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायअकिल में चार माह पूर्व एक महिला के गर्भपात कराया लेकिन सफाई अच्छे से न करने से महिला के पेट में दर्द बना रहा। अल्ट्रासाउंड में स्पष्ट हुआ कि पेट में बच्चे का सिर अभी भी है। ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने बच्चे का सिर निकाला। शनिवार को थाना दिवस में शिकायत करने पर डीएम ने सीएमओ को मामले की जांच कर स्टाफ नर्स पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

नगर पंचायत सरायअकिल के बुद्धपुरी निवासी जगलाल ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को बताया कि चार माह पूर्व पेट में दर्द हुआ तो समुदायिक स्वास्थ केंद्र सराय अकिल गई। वहां पर मौजूद स्टाफ नर्स उर्मिला ¨सह ने जांच कर कहा कि कमजोरी होने से बच्चे का जन्म नही हो सकता। इसकी सफाई (गर्भपात) करवा दो। महिला गर्भपात के लिए तैयार हो गई। उसने सफाई करने के लिए 2000 रुपये भी लिए। गर्भपात कराने के बाद भी पेट मे दर्द बना रहता था। बाद में ब्ली¨डग भी होने लगी। शुक्रवार को एक प्राइवेट अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि उसके पेट मे बच्चे का सिर मौजूद है। चिकित्सकों ने महिला के पेट से बच्चे का सिर निकाला तब महिला की जान बची।

chat bot
आपका साथी