एसपी व डीएम ने दी सांत्वना, मदद का आश्वासन

जासं, कौशांबी : सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत की खबर जैसे ही डीएम व एसपी को हुई तो वह तुरंत घटनास्थल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 08:28 PM (IST)
एसपी व डीएम ने दी सांत्वना, मदद का आश्वासन
एसपी व डीएम ने दी सांत्वना, मदद का आश्वासन

जासं, कौशांबी : सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत की खबर जैसे ही डीएम व एसपी को हुई तो वह तुरंत घटनास्थल को रवाना हो गए। वहां पहुंचे और वहां का मजर देखा फौरन बचाव कार्य में लग गए। कर्मचारियों को हर हाल में घायलों को उचित उपचार मुहैया कराने का निर्देश देते रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन भी दिया।

सरायअकिल के रक्सराई के निकट शादी समारोह से लौट रही बोलेरो के हादसा ग्रस्त होने पर आठ लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने जब इसकी जानकारी डीएम व एसपी को दी तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। एक-एक तथ्यों की जांच और हादसे का शिकार हुए लोगों की पल-पल की जानकारी वह ले रहे थे। घटना स्थल पर अधिकारियों को देखकर आस-पास के लोगों के साथ ही घायलों के परिवार वालों ने थोड़ी राहत की सांस ली। उनको लगा कि अब उनके परिवार के लोगों का उचित उपचार हो सकेगा। घटना के बाद सक्रिय हो गई थी पुलिस

हादसे के बाद किसी प्रकार का विवाद न हो। इसके लिए पुलिस पहले से ही सतर्क थी। मौके पर जिन तीन लोगों को मौत हुई। पुलिस ने उनको तुरंत उपचार दिलाने के नाम पर बारा पीएचसी भेज दिया था। साथ ही अन्य घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। दुर्भाग्यवश पांच अन्य लोगों की भी रास्ते में मौत हो गई। कुछ ही देर में एसडीएम चायल जितेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एसडीएम मंझनपुर ने बताया कि 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद की जाएगी। इसके साथ ही जिन लोगों को चोटें आई हैं। उनका मुफ्त उपचार कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी