ब्लाक प्रमुख पर बम हमला करने वालों की तलाश

सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव में ब्लाक प्रमुख नेवादा पर सोमवार रात बम से हमला करने वाले अपराधियों के बारे में जांच हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:05 AM (IST)
ब्लाक प्रमुख पर बम हमला करने वालों की तलाश
ब्लाक प्रमुख पर बम हमला करने वालों की तलाश

कौशांबी : सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव में ब्लाक प्रमुख नेवादा पर सोमवार रात बम से हमला करने वाले अपराधियों के बारे में जांच हो रही है। ब्लाक प्रमुख ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ केस लिखाया है।

इमली गांव निवासी प्रवेश कुमार सेन की पत्नी राधा देवी नेवादा की ब्लाक प्रमुख हैं। राधा देवी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 10 बजे वह निकट स्थित गोशाला से वह घर लौट रही थीं, तभी उन्हें आहट मिली कि कोई उनका पीछा कर रहा है। जैसे ही उन्होंने पलटकर देखा तो दो अज्ञात लोग उनके पीछे आ रहे थे। तभी बदमाशों ने उनकी तरफ बम फेंके। गनीमत रही कि देशी बम उनके बगल में गिरकर फटा। बम धमाके के बाद जान बचाकर भागी प्रमुख पड़ोसी गुड्डू के घर में घुस गई तो बदमाशों ने गुड्डू के घर पर भी एक बम फेंक दिया। बम के धमाकों से पूरे गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस ने रात में ही मौका मुआयना के बाद मंगलवार सुबह राधा देवी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले में थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोखराज थाना के समीप कूड़ा फेंकने का उलाहना देने पर पड़ोसी दुकानदार ने पिता व पुत्री की जमकर पिटाई की। शिकायत पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेज आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

कोखराज निवासी शिवबाबू ने थाने के समीप पान की गुमटी खोल रखी है। शिवबाबू का कहना है कि पड़ोसी दुकानदार आए दिन उसकी गुमटी के सामने कचरा फेंकता है। इसे लेकर कई बार शिवबाबू ने दुकानदार को समझाने का प्रयास किया। मंगलवार दोपहर भी दुकानदार ने गुमटी के समीप कूड़ा फेंका। शिवबाबू ने उलाहना दिया तो दुकानदार व उसके परिवार के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। बीच-बचाव करने आई बेटी रिकी को भी जमकर पीटा गया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर दुकानदार व उसके परिवार के लोग धमकी देते हुए भाग निकले।

chat bot
आपका साथी