सरसवां ब्लाक में अधिकारियों के न रहने पर रोका गया वेतन

जिले के अधिकारियों को अपनी तैनाती स्थल पर निवास करना है। यह निर्देश शासन से जारी किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2022 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2022 11:19 PM (IST)
सरसवां ब्लाक में अधिकारियों के न रहने पर रोका गया वेतन
सरसवां ब्लाक में अधिकारियों के न रहने पर रोका गया वेतन

सरसवां ब्लाक में अधिकारियों के न रहने पर रोका गया वेतन

जासं,कौशांबी: जिले में तैनात सभी अधिकारियों को अपनी तैनाती स्थल पर निवास करना है। यह निर्देश शासन के साथ प्रशासन द्वारा भी जारी किया जा चुका है। निर्देश के बाद भी बहुत से अधिकारी तैनाती क्षेत्र में नहीं रहते हैं। मंगलवार की शाम लगभग 7.10 बजे सीडीओ सरसवां ब्लाक का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां बीडीओ, पशु चिकित्सा अधिकारी व बीईओ नहीं मिले। सीडीओ ने तीनों के वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को अपनी तैनाती स्थल पर निवास करना है। हालांकि, सीडीओ डा. रवि किशोर त्रिवेदी जब सरसवां ब्लाक पहुंचे तो वहां खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी सरसवां अजीत कुमार सिंह व बीईओ प्रमोद गुप्ता अपने आवास में नहीं मिले। सीडीओ ने बताया कि सभी को पूर्व में अपनी तैनाती स्थल पर निवास के निर्देश दिए गए थे। खंड विकास अधिकारी की लोकेशन मंझनपुर और पशु चिकित्साधिकारी की लोकेशन प्रयागराज बताई गई। बीईओ का लोकेशन ट्रेस नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी