वसूली कर रहे चौकी प्रभारी का हुआ आडियो वायरल!

जासं, कौशांबी : पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर चौकी में तैनात प्रभारी का एक आडियो वायरल हुआ है। आडियो में वाहनों से वसूली की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया के जरिए मामला सुर्खियों में आया तो एसपी ने सीओ चायल को जांच सौंपी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:41 PM (IST)
वसूली कर रहे चौकी प्रभारी  का हुआ आडियो वायरल!
वसूली कर रहे चौकी प्रभारी का हुआ आडियो वायरल!

जासं, कौशांबी : पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर चौकी में तैनात प्रभारी का एक आडियो वायरल हुआ है। आडियो में वाहनों से वसूली की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया के जरिए मामला सुर्खियों में आया तो एसपी ने सीओ चायल को जांच सौंपी है।

मकदूमपुर चौकी में उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय तैनात हैं। शुक्रवार की दोपहर सोशल मीडिया पर उनका एक आडियो वायरल हो गया। आडियो में एक युवक बिसौना गांव के समीप लगे बैरियर से गाड़ी पास कराने के एवज में 50 रुपये अधिक लेने की बात कर रहे हैं। जवाब में चौकी प्रभारी ने वसूली की बात से इन्कार किया है। इसके बाद युवक ने जम्मू जाने वाले कुछ वाहनों से कम रुपये लेने की बात कही। इस पर चौकी प्रभारी ने इसके लिए खुद दिलचस्पी लेने की बात कही। यह आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और एसपी प्रदीप गुप्ता तक पहुंच गया। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सीओ चायल राजकुमार त्रिपाठी को जांच सौंपी है। आडियो वायरल होने के बाद से चौकी प्रभारी के होश फाख्ता हैं। वीडियो व आडियो वायरल पर पहले भी गिर चुकी है गाज

वसूली के मामले में जिले की पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है। तीन माह पूर्व टेंवा चौकी के सामने पुलिस कर्मी ने बालू के ओवरलोड वाहन से वसूली की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था। संज्ञान में लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी समेत चार सिपाहियों को लाइन हाजिर किया था। इसके अलावा मंझनपुर कोतवाली, पूराफ्ती व सैनी के एक-एक सिपाही लाइन हाजिर हुए थे। सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी का वसूली संबंधी आडियो वायरल हुआ है। सुनने के बाद वसूली जैसी बात सामने नहीं आ रही है। फिर भी सीओ चायल को जांच सौंपी गई है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

- प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक।

chat bot
आपका साथी