झोलाछाप के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दुवाना गांव में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के बाद इंफेक्शन फैलने से हुई अंकित के मौत मामले में पुलिस ने लापरवाह झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। फरार झोलाछाप की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 12:05 AM (IST)
झोलाछाप के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
झोलाछाप के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कौशांबी : कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दुवाना गांव में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के बाद इंफेक्शन फैलने से हुई अंकित के मौत मामले में पुलिस ने लापरवाह झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। फरार झोलाछाप की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

दुवाना निवासी अजय विश्वकर्मा के बेटे अंकित को हाइड्रोसील हो गया था। पड़ोसी गांव गोविदपुर निवासी सुरेंद्र कुमार के क्लीनिक पहुंचे। अजय का कहना है कि झोलाछाप ने मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाकर 30 सितंबर को ऑपरेशन कराया। इसके बाद उसे लेकर घर आ गया। झोलाछाप ने लापरवाही बरतते हुए टांके काट दिए। इसके बाद से सड़न होने लगी। इंफेक्शन फैलने की वजह से शनिवार की रात अंकित ने तड़प कर दम तोड़ दिया। पिता अजय ने थाने में शिकायत करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। इंस्पेक्टर राकेश तिवारी का कहना है कि झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी