नहीं गठित की गई कमेटी, छह माह से रुका गांव का विकास

संसू, नारा : सिराथू विकास खंड क्षेत्र के बढ़नपुर, घाटमपुर गांव में पूर्व में शौचालय निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई है। जांच के बाद लाखों की हेराफेरी का राजफाश होने के बाद ग्राम प्रधान का कार्यभार छीनते हुए व सचिव को निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं दोनों के खिलाफ पइंसा थाना में केस भी दर्ज कराया गया है। महीनों के बाद भी अधिकारियों ने गांव में तीन सदस्यीय कमेटी की गठन नहीं किया। इससे गांव का विकास पूरी तरह से ठप है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 10:53 PM (IST)
नहीं गठित की गई कमेटी, छह माह से रुका गांव का विकास
नहीं गठित की गई कमेटी, छह माह से रुका गांव का विकास

संसू, नारा : सिराथू विकास खंड क्षेत्र के बढ़नपुर, घाटमपुर गांव में पूर्व में शौचालय निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई है। जांच के बाद लाखों की हेराफेरी का राजफाश होने के बाद ग्राम प्रधान का कार्यभार छीनते हुए व सचिव को निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं दोनों के खिलाफ पइंसा थाना में केस भी दर्ज कराया गया है। महीनों के बाद भी अधिकारियों ने गांव में तीन सदस्यीय कमेटी की गठन नहीं किया। इससे गांव का विकास पूरी तरह से ठप है।

ग्राम पंचायत बढ़नपुर, घाटमपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए लाखों रुपये भेजा गया था। प्रधान मितिया देवी सचिव राजकिशोर भारतीय ने शौचालय निर्माण के लिए भेजी गयी रकम आठ लाख 93 हजार ग्राम निधि के खाते से निकाल ली और शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। शिकायत पर सीडीओ इंद्रसेन ¨सह ने मामले की जांच कराई तो आरोप सिद्ध हुआ। गमन के आरोप के आधार पर छह माह प्रधान व सचिव पर कार्रवाई की गई। गांव के लोगों का कहना है कि लंबा समय बीतने के बाद तीन सदस्यों की टीम का गठन नहीं किया गया है। इससे गांव का विकास पूरी तरह से ठप है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। खास-खास

- दर्जनों शौचालयों का निर्माण अधूरा

- नाली खड़ंजे का निर्माण भी रुका

- एक साल में नहीं बना एमडीएम सेट

- नालियां चोक होने से रास्ते में दूषित जल का भराव

आठ माह पहले शौचालय निर्माण शुरु कराया था। अब तक आधा अधूरा है। कई बार ब्लॉक के अधिकारियों से शौचालय पूरा कराने की मांग की।

रुपरानी

गांव के कई रास्ते अभी कच्चे है जिनमें खड़जा कार्य शुरु कराया गया था। प्रधान व सचिव पर कार्रवाई होने के बाद विकास कार्य ठप है।

होरी लाल

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त खाते में भेजी है। तीन सदस्यीय समिति का गठन न होने से दूसरी किश्त नही मिल रही है।

राजकली

छह माह पूर्व शौचालय बनाने के लिए छह हजार की चेक दी गई थी। उससे आधा अधूरा शौचालय का निर्माण हुआ है।

गुड़िया देवी कहते हैं अधिकारी

शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप सिद्ध हो जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करते हुए प्रधान से कार्यभार छीन लिया गया है। तीन सदस्यीय कमेटी गठन क प्रक्रिया चल रही है। गठन होती ही गांव में विकास कार्य शुरू हो जाएगा।

गोपाल जी ओझा, डीपीआरओ

chat bot
आपका साथी