टाउन एरिया प्रशासन की अनदेखी से बढ़े मच्छर

संसू, अझुवा : जिला प्रशासन भले ही मच्छरजनित बीमारियों ने निपटने के लिए जिम्मेदार अफसरों को कीटनाशक दवा छिड़काव व फा¨गग कराने का आदेश दिया हो लेकिन इसका असर नगर पंचायत अझुवा में नहीं है। अब तक मच्छरजनित बीमारियों से निपटने के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं। जगह-जगह नालियां चोक हैं और सड़कों पर दुर्गंधयुक्त जलभराव है। जिम्मेदारों की अनदेखी से संक्रामक बीमारियों की आशंका बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 06:52 PM (IST)
टाउन एरिया प्रशासन की अनदेखी से बढ़े मच्छर
टाउन एरिया प्रशासन की अनदेखी से बढ़े मच्छर

संसू, अझुवा : जिला प्रशासन भले ही मच्छरजनित बीमारियों ने निपटने के लिए जिम्मेदार अफसरों को कीटनाशक दवा छिड़काव व फा¨गग कराने का आदेश दिया हो लेकिन इसका असर नगर पंचायत अझुवा में नहीं है। अब तक मच्छरजनित बीमारियों से निपटने के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं। जगह-जगह नालियां चोक हैं और सड़कों पर दुर्गंधयुक्त जलभराव है। जिम्मेदारों की अनदेखी से संक्रामक बीमारियों की आशंका बनी हुई है।

बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। आए दिन ऐसे मरीज खून की जांच के लिए अस्पतालों में आते हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर पंचायत प्रशासन को नालियों की सफाई से कीटनाशक दवा तक छिड़काव के निर्देश दिए हैं। वार्ड नंबर आठ अमिरतापुर, रसूलपुर मड़ियामई, भौंतर व आंबेडकर नगर मोहल्ले में नालियां चोक और जगह-जगह जलभराव है। कई बार कस्बे के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से इसकी शिकायत की लेकिन अनदेखा कर दिया गया।

कहते हैं कस्बावासी

- वार्ड में नाली पूरी तरह से चोक हो चुकी है। इसकी सफाई के लिए कोई भी कर्मी अब तक नहीं आया है। साल भर का समय बीत गया लेकिन लोगों ने मोहल्ले में सफाई कर्मी नहीं देखा। इसके चलते लोगों के घरों का गंदा पानी नाली से बाहर निकलकर सड़कों में भर गया है।

- राजकुमार, वार्ड एक

- मोहल्ले में सफाई कर्मचारी कभी-कभार दिखाता है और मनमाने तरीके से काम करके लौट जाता है। नालियां पूरी तरह चोक है। सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। घरों का गंदा पानी एक जगह ठहरे होने की वजह से दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार है।

- आलोक कुमार, वार्ड चार

साल भर से कस्बे मे पूरी तरह सफाई कार्य ठप है। जगह-जगह नालियां टूटी हैं। सड़कों पर जलभराव की स्थिति है। निकासी की कोई व्यवस्था नहीं। इससे संक्रामक बीमारी की आशंका बनी रहती है। शिकायत के बावजूद ध्यान न देने से लोगों में रोष है।

- भरतलाल

- टाउन एरिया प्रशासन पर अनदेखी व लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। रंजीत का कहना है कि जलभराव के चलते सड़कों में भी जगह-जगह गड्ढा हो गया है। लोग आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। गंदे बीमारी में मच्छरों का जन्म हो रहा है।

- रंजीत मौर्य कस्बे में कर्मचारियों को सफाई के निर्देश दिए गए हैं। यदि वह लापरवाही बरत रहे हैं तो इसकी जांच कराकर उन पर कार्रवाई की जाएगी। मशीन खराब होने से उसे मरम्मत के लिए भेजा गया है। मशीन आते ही फा¨गग व कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा।

- एसपी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी अझुवा।

chat bot
आपका साथी