ट्रांसफार्मर रिपेयरिग में गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश

कौशांबी जिले में ट्रांसफार्मर रिपेयरिग के लिए बने वर्कशाप की क्षमता कम है। ऐसे में विभाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:05 AM (IST)
ट्रांसफार्मर रिपेयरिग में गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश
ट्रांसफार्मर रिपेयरिग में गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश

कौशांबी : जिले में ट्रांसफार्मर रिपेयरिग के लिए बने वर्कशाप की क्षमता कम है। ऐसे में विभाग की ओर से अधिक क्षमता का नया वर्कशाप बनाया जा रहा है। गुरुवार की शाम अधीक्षण अभियंता वर्कशाप ने फतेहपुर से लौटते समय निर्माण कार्य देखने के लिए रुक गए। उन्होंने निर्माण कार्य के साथ ही वर्कशाप को देखा और रिपेयरिग की गुणवत्ता को बेहतर करने को कहा, साथ ही कार्य जल्द पूरा करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया।

मंझनपुर में बना विद्युत वर्कशाप पुराना हो चुका है। यहां की क्षमता भी कम है। ऐसे में डीएम मनीष कुमार वर्मा व जनप्रतिनिधियों ने शासन को पत्र भेजकर इसकी क्षमता बढ़ाने की मांग की थी। स्वीकृत मिलने के बाद नए वर्कशाप का निर्माण शुरू हो चुका है। गुरुवार को अधीक्षण अभियंता वर्कशाप आंसू कालिया फतेहपुर गए थे। वहां से लौटकर उन्होंने मंझनपुर विद्युत सब स्टेशन परिसर में बन रहे वर्कशाप निर्माण का काम देखा। कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखने और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश देकर वह वर्कशाप के संबंध में जानकारी लेने लगे। बताया गया कि करीब 90 ट्रांसफार्मर इन दिनों फुंके हैं, जो बनने के लिए लाए जाने हैं। इस पर उन्होंने कहा कि जो ट्रांसफार्मर बनाया जा रहा है। उसकी गुणवत्ता बेहतर रहे। जिससे वह जल्दी न फुंके। जो हमारे मानक हैं कि एक ट्रांसफार्मर कम से कम एक साल तक चले वह बना रहे। इसके बाद वह प्रयागराज के लिए चले गए। इस दौरान अधिशासी अभियंता अंकित कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी