कक्ष निरीक्षक के हाथ में मिली नकल सामग्री, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कौशांबी : चायल तहसील के राजेंद्र नगर स्थित शिवरानी देवी बालिका उमा विद्यालय में मंगलवार को प्रथम पाली में ¨हदी की परीक्षा हो रही थी। जांच को एसडीएम चायल पहुंचे तो उन्होंने कक्ष निरीक्षक को सीसीटीवी व वायस रिकॉर्डर बंद कराकर नकल कराते हुए पकड़ लिया। जानकारी अधिकारियों को देने बाद कक्ष निरीक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। केंद्र व्यवस्थापक ने कहा कि कक्ष निरीक्षक पर मुकदमा दर्ज होगा। एसडीएम ने रिपोर्ट में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका संदिग्ध बताई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:05 PM (IST)
कक्ष निरीक्षक के हाथ में मिली नकल सामग्री, गिरफ्तार
कक्ष निरीक्षक के हाथ में मिली नकल सामग्री, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कौशांबी : चायल तहसील के राजेंद्र नगर स्थित शिवरानी देवी बालिका उमा विद्यालय में मंगलवार को प्रथम पाली में ¨हदी की परीक्षा हो रही थी। जांच को एसडीएम चायल पहुंचे तो उन्होंने कक्ष निरीक्षक को सीसीटीवी व वायस रिकॉर्डर बंद कराकर नकल कराते हुए पकड़ लिया। जानकारी अधिकारियों को देने बाद कक्ष निरीक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। केंद्र व्यवस्थापक ने कहा कि कक्ष निरीक्षक पर मुकदमा दर्ज होगा। एसडीएम ने रिपोर्ट में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका संदिग्ध बताई है।

सुबह आठ बजे से 11 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित था। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात एसडीएम चायल अनिल चतुर्वेदी करीब 10 बजे विद्यालय पहुंचे तो सीसीटीवी व वायस रिकॉर्डर बंद मिले। कक्षा संख्या पांच में तैनात कक्ष निरीक्षक वेद प्रकाश के हाथ में नकल सामग्री थी। एसडीएम ने जांच की तो पाया एक प्रश्न का जवाब था। एसडीएम के आने की जानकारी होने पर आनन-फानन जेनरेटर चलवाया गया। एसडीएम ने केंद्र व्यवस्थापक को कक्ष निरीक्षक वेद प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। उनको अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक महेंद्र मिश्र की भूमिका संदिग्ध लगी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी जाएगी। संदिग्ध भूमिका के आधार पर विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को बदल दिया गया है। बीए तृतीय वर्ष का छात्र है कक्ष निरीक्षक

संसू, चरवा : शिवरानी देवी बालिका उमा विद्यालय राजेंद्र नगर में मंगलवार को एसडीएम ने जिस कक्ष निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। वह बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। विद्यालय का दावा है कि वह उनके यहां बच्चों को पढ़ाता था। ऐसे में बिना योग्यता के वह विद्यालय में शिक्षण कार्य कैसे कर रहा था और कक्ष निरीक्षक के रूप में उसकी तैनाती कैसे की गई। यह बड़ा सवाल है। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के साथ ही विद्यालय की भूमिका संदिग्ध है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले के निजी विद्यालय अपने यहां तैनात शिक्षकों की जानकारी समय से नहीं देते। वह अपनी मर्जी के अनुसार शिक्षक रखते व निकाले रहते हैं। एक साथ कम समय में हजारों की संख्या में कक्ष निरीक्षकों को परिचय पत्र बनाना पड़ता है। इसके लिए संबंधित विद्यालय की रिपोर्ट को आधार मानकर काम किया जाता है। ऐसे में विद्यालय गलत जानकारी दे तो इसकी जांच कर पाना संभव नहीं होता। वह अब इस मामले की पड़ताल करेंगे और इसकी समग्र रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजेंगे। धर्मराज में नकल करती मिली छात्रा रेस्टीकेट

जासं, कौशांबी : जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र ¨सह सिराथू तहसील क्षेत्र में बने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जैसे ही वह मलकिया स्थित धर्मराज इंटर कॉलेज पहुंचे। वहां एक छात्रा चिट के सहारे नकल कर रही थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उसे रेस्टीकेट कर दिया।

मंगलवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल की ¨हदी की परीक्षा हुई। ¨हदी में 13839 बालक व 11502 बालिकाओं को पंजीकरण किया गया था। इसमें से 3347 ने परीक्षा छोड़ दी। जिसमें 2440 बालक व 907 बालिकाएं शामिल रही। इसी प्रकार प्रारंभिक ¨हदी की परीक्षा में चार बालक व तीन बालिकाओं का पंजीकरण थे। दो बालिक परीक्षा देने नहीं आए। दूसरी पाली में इंटर की ¨हदी व प्रारंभिक ¨हदी की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में हुई परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों को भ्रमण करते रहे। मुख्य विकास अधिकारी इंद्रसेन ¨सह ने सरसवां ब्लाक के टिकरा मवई स्थित माता प्रसाद इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान उनको वहां की स्थित सामान्य मिली। शिवरानी देवी में नकल को लेकर कर्मचारियों को डिबार करने की संस्तुति

जासं, कौशांबी : चायल तहसील के राजेंद्र नगर स्थित शिवरानी देवी बालिका उमा विद्यालय में नकल करा रहे शिक्षक के पकड़े जाने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने कठोर कमद उठाया है। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक संजना मिश्रा, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक महेंद्र मिश्रा व पकड़े गए कक्ष निरीक्षक वेद प्रकाश को डिबार करने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दी है। डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों को किया निरीक्षण

जासं, कौशांबी : बोर्ड परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए मंगलवार को डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से विभिन्न विद्यालयों को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किसी प्रकार का अनुचित कार्य हुआ तो कार्रवाई तय है।

डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी प्रदीप गुप्ता मंगलवार को एक साथ परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने इस दौरान सुरेंद्र कुमार इंटर कालेज टिकरा मवई, माता प्रसाद इंटर कालेज टिकरा मवई, रानी देवी राम अभिलाष इंटर कालेज भगत का पूरा अलवारा, ललित ¨सह माता दुर्गा देवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटैलीपुर शाखा सिराथू, श्रीमती कृष्णा इंटर कालेज शाखा सिराथू व श्री शिवकुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराथू का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से हर कमरे का जायजा लिया। विद्यालय का भ्रमण कर केंद्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश देकर कहा कि किसी विद्यालय में अनुचित सामग्री मिली या फिर नकल हुई तो कार्रवाई तय है।

chat bot
आपका साथी