सुपोषण मेले में बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

संसू, करारी : दोआबा विकास एवं उत्थान समिति की ओर से गुरुवार को करारी में स्वास्थ्य पोषण मेला लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद वहां पर उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कुछ लोगों को दवाएं भी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 09:27 PM (IST)
सुपोषण मेले में बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
सुपोषण मेले में बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

संसू, करारी : दोआबा विकास एवं उत्थान समिति की ओर से गुरुवार को करारी में स्वास्थ्य पोषण मेला लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद वहां पर उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कुछ लोगों को दवाएं भी दी गई।

डीपीओ ने बताया कि कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों से कई सुविधाएं दी जा रही हैं। उन सुविधाओं के जरिए महिलाएं व बच्चे स्वस्थ हो सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि माह के बुधवार व शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। जो सात गंभीर बीमारियों से बच्चों को दूर रखता है। बाल समूहों व किशोरी समूह के बच्चों को संस्था की तरफ से खेल का सामान बैटबॉल, वालीबॉल, कैरम बोर्ड, रस्सी, रैकेट और लूडो आदि वितरित किया गया। कुपोषितों की जांच बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी श्रीवास्तव, डॉ. र¨वद्र प्रताप, डॉ. अलीमा, डॉ. अनिल केसरवानी, डॉ. संदीप ¨सह ने की है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव परवेज रि•ावी ने किया। इस मौके पर शिव ¨सह, संतलाल, राकेश कुमार, पुष्कर, रामविलास, बड़े लाल, बेबी नाज, अजय ¨सह, संगीता आदि थे।

chat bot
आपका साथी