चरागाह की जमीन पर बनेगी गोशाला

जासं, कौशांबी : डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले भर में सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान मंझनपुर एडीएम ने ओसा चौराहे के पास चार बीघे का चरागाह खाली कराया। अब उस जमीन पर गोशाला बनाई जाएगी। उसके लिए एसडीएम ने जिला पंचायत को जमीन सौंप दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 08:37 PM (IST)
चरागाह की जमीन पर बनेगी गोशाला
चरागाह की जमीन पर बनेगी गोशाला

जासं, कौशांबी : डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले भर में सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान मंझनपुर एडीएम ने ओसा चौराहे के पास चार बीघे का चरागाह खाली कराया। अब उस जमीन पर गोशाला बनाई जाएगी। उसके लिए एसडीएम ने जिला पंचायत को जमीन सौंप दी है।

भूमि विवाद संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए गठित टीम ने अभियान चलाकर 101 अवैध कब्जे हटवाए। उप जिलाधिकारी चायल ने बताया कि 34 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उप जिलाधिकारी सिराथू ने 31 शिकायतों का और उप जिलाधिकारी मंझनपुर ने 36 शिकायत निपटाई। एसडीएम मंझनपुर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया ओसा चौराहे के पास पेट्रोल पंप के सामने चार बीघे का चरागाह में तिल्हापुर का भू माफिया मिट्टी डलवा रहा था। अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को मंझनपुर थाने के मवई केवट और निजामपुर, थाना करारी के मोहसिनी एवं फरीदनपुर गांव, थाना पश्चिम शरीरा के धवाड़ा और पूरबसरावां, थाना कौशाम्बी के बारा तथा कोरांव खास, थाना महेबाघाट के लौगावां और रानीपुर, थाना सराय आकिल के इच्छना तथा दिया उपरहार, थाना पिपरी के कादिरपुर नेवादा और चायल खास, थाना चरवा के घूरी तथा सैयदसरावां, थाना पूरामुफ्ती के बसेढ़ी, थाना कोखराज के मोहम्मदपुर असवा तथा बिदनपुर ककोढा, थाना सैनी के कोरियो तथा सयारामीठेपुर एवं थाना पाइन्सा के कैमा तथा तुलसीपुर गांवों में अभियान चलाकर शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

पैमाइश की खानापूर्ति कर लौटी टीम

संसू, सिराथू : कोतवाली सैनी क्षेत्र के कोरियों गांव पहुंची राजस्व टीम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी। इस दौरान लोगों ने गांव के चकमार्ग व नाली पर कब्जा होने की शिकायत की जिसके बाद टीम पैमाइश कर लौट गई। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व टीम गांव में खाना पूर्ति करती है। मीठेपुर सयांरा गांव पहुंची टीम से गांव के दो लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें गांव के पुराने तालाब पर दर्जनों मकान बने होने की तथा ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराने की बात कही। जिसके बाद राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर ग्राम सभा की भूमि की पैमाइश की और कब्जाधारकों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया। तालाब की भूमि पर हुए कब्जे का वाद न्यायालय में विचाराधीन है। जिसकी वजह से टीम वापस लौट गई। पइंसा के कैमा गांव पहुंची टीम से गांव के सात लोगों ने शिकायत की। जिसके बाद टीम ने चकमार्ग व तालाब की खाली पड़ी भूमि की नापजोख कर चिन्हित कर लौट गई। तुलसीपुर गांव पहुंची टीम से लोगों ने नाली, चकमार्ग व तालाब की पैमाइश की। गांव के चार मुख्य चकरोड व तालाब पर निर्माण पाया जिसके बाद टीम फोर्स न होने की बात कह लौट गई।

chat bot
आपका साथी