प्रधानपति समेत तीन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज

जासं, कौशांबी : कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव में प्रधानपति के घर पर हुए हमले के बाद भाजपा विधायक चायल संजय गुप्ता पर सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप लगाया गया। इस पर विधायक ने पलटवार करते हुए कोखराज थाने में प्रधानपति समेत तीन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही विधायक ने यह भी आशंका जाहिर की है कि भविष्य में उनके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। इससे विपक्षियों में हड़कंप मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 08:15 PM (IST)
प्रधानपति समेत तीन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज
प्रधानपति समेत तीन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज

जासं, कौशांबी : कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव में प्रधानपति के घर पर हुए हमले के बाद भाजपा विधायक चायल संजय गुप्ता पर सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप लगाया गया। इस पर विधायक ने पलटवार करते हुए कोखराज थाने में प्रधानपति समेत तीन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही विधायक ने यह भी आशंका जाहिर की है कि भविष्य में उनके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। इससे विपक्षियों में हड़कंप मचा हुआ है।

परसरा निवासी लालचंद्र प्रधानपति हैं। नगर पालिका भरवारी में उनका गांव शामिल होने के कारण उन्होंने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। तीन दिन पहले वह हाईकोर्ट पैरवी के लिए गए हुए थे। इस बीच उनके घर पर आधा दर्जन लोगों ने धावा बोलते हुए प्रधानपति के रिश्तेदार पर हमला बोल दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट से वापस लौटे प्रधानपति ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए चायल के भाजपा विधायक संजय गुप्ता पर 10 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराने की आशंका जाहिर की। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक संजय गुप्ता ने पलटवार करते हुए कोखराज थाने में तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानपति लालचंद्र के घर पर उनके गांव के ही लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते हमला बोला था। जबकि भरवारी नगरपालिका के शंकरलाल उर्फ गुड्डू मिस्त्री व मनोज केसरवानी के बहकावे में आकर प्रधानपति लालचंद्र ने हत्या की सुपारी दिए जाने का आरोप लगाया है। विधायक ने दिए शिकायती पत्र में यह भी बताया कि जब नगर पालिका के बजाए भरवारी नगर पंचायत था, तब वह चेयरमैन थे। इससे शंकरलाल व मनोज केसरवानी उनसे रंजिश रखते थे। इसी षड्यंत्र के आधार पर दोनों ने प्रधानपति लालचंद्र को बहकाया है।

chat bot
आपका साथी