प्यार में नाकाम युवक ने ट्रेन के आगे कूद की खुदकशी

संसू, सिराथू : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग स्थित सिराथू रेलवे फाटक के समीप युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकशी कर ली। उसके पास से बरामद हुए सुसाइड नोट से यह बात सामने आई कि उसने प्यार में नाकाम होने के कारण आत्मघाती कदम उठाया है। शिनाख्त कराकर पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी। वह पांच दिन से घर से लापता था। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 09:07 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 09:07 PM (IST)
प्यार में नाकाम युवक ने ट्रेन के आगे कूद की खुदकशी
प्यार में नाकाम युवक ने ट्रेन के आगे कूद की खुदकशी

संसू, सिराथू : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग स्थित सिराथू रेलवे फाटक के समीप युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकशी कर ली। उसके पास से बरामद हुए सुसाइड नोट से यह बात सामने आई कि उसने प्यार में नाकाम होने के कारण आत्मघाती कदम उठाया है। शिनाख्त कराकर पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी। वह पांच दिन से घर से लापता था। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के इटैलीपुर शाखा निवासी मुन्नीलाल का 30 वर्षीय बेटा अनिल कुमार दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करता था। पांच दिन पहले वह दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला लेकिन गया नहीं। शनिवार की दोपहर उसने सिराथू रेलवे फाटक के समीप ट्रेन के आगे कूदकर खुदकशी कर ली। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उसके पास से आधार कार्ड से परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। सुसाइड नोट में प्रेमिका को लिखा है कि मुझे माफ करना, तुम गोलू से शादी कर लेना और सोनू तुम इन दोनों की शादी करवा देना। अनिल ने सुसाइड नोट में अपने मां व पिता के लिए यह भी लिखा है कि वह अपनी इच्छा से खुदकशी कर रहा है, इसमें उस लड़की की कोई गलती नहीं है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट पढ़ने के बाद यही लग रहा है कि एकतरफा प्रेम में नाकाम होकर उसने आत्महत्या की है। परिवार वालों ने फिलहाल किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। जांच की जा रही है।

- हनुमान प्रताप ¨सह, चौकी प्रभारी सिराथू। मां की फटकार से नाराज युवक ने दी जान

जासं, कौशांबी : सैनी कोतवाली क्षेत्र के बदलेपुर ननसैनी गांव में मां की फटकार से नाराज युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। उसने घर के विद्युत तार को पकड़ लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

बदलेपुर ननसैनी निवासी 32 वर्षीय दिलीप कुमार मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार को उसे कुछ रुपये की जरूरत थी। उसने अपनी मां से रुपये मांगे लेकिन इन्कार कर मां ने फटकार लगा दी। दिलीप अपने कमरे में गया और विद्युत आपूíत चालू होने के कारण उसे खुली तार पकड़ लिया। परिवार वाले किसी तरह अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की।

chat bot
आपका साथी