माघी पूर्णिमा पर गंगा में भक्तों ने लगाई डुबकी

जागरण टीम, कड़ा/सिराथू (कौशांबी) : माघी पूर्णिमा के दिन स्नान, दान का विशेष महत्व है। इसी मान्यता के आधार पर मंगलवार को गंगा के विभिन्न घाटों पर सुबह से ही स्नान करने वालों की खासी भीड़ जुटी। श्रद्धालुओं गंगा में पुण्य की डुबकी लगाकर सुख- समृद्धि की कामना की। कड़ा के कुबरी घाट समेत जिले के अन्य घाटों में लोगों की भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:01 PM (IST)
माघी पूर्णिमा पर गंगा में भक्तों ने लगाई डुबकी
माघी पूर्णिमा पर गंगा में भक्तों ने लगाई डुबकी

जागरण टीम, कड़ा/सिराथू (कौशांबी) : माघी पूर्णिमा के दिन स्नान, दान का विशेष महत्व है। इसी मान्यता के आधार पर मंगलवार को गंगा के विभिन्न घाटों पर सुबह से ही स्नान करने वालों की खासी भीड़ जुटी। श्रद्धालुओं गंगा में पुण्य की डुबकी लगाकर सुख- समृद्धि की कामना की। कड़ा के कुबरी घाट समेत जिले के अन्य घाटों में लोगों की भीड़ रही।

मंगलवार की सुबह से ही गंगा के विभन्न घाटों पर स्नानार्थियों की काफी भीड़ जुटी। स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का काफिला गंगा घाटों पर पहुंच गया। कड़ा के कुबरी घाट व अन्य घाटों समेत पलहाना, फतेहपुर, संदीपन गंगा घाट पर श्रद्धालु पहुंचे और इसके बाद स्नान किया और फिर दान पुण्य का पूजा की। घाटों पर ही दान देकर अपने जीवन को सफल बनाने की के लिए मां शीतला का दर्शन भी किया।

श्रद्धालुओं की भीड़ से सड़कों पर लगा जाम

संसू, सिराथू : पर्व पर कड़ा घाट जाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं के वाहन गुजरे। लोग ट्रैक्टर, दो पहिया व चार पहिया और सवारी वाहनों तथा पैदल ही यात्रा कर गंगा घाटों की तरफ जाते दिखे। वाहनों की अधिक संख्या होने की वजह से सड़कों में काफी भीड़ भाड़ रही। इसके चलते कई जगहों में जाम भी लगे। सिराथू रेलवे फाटक तथा कड़ा में लोग इस जाम में फंसकर काफी देर तक परेशान रहे।

chat bot
आपका साथी