ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के मामले में विभागीय जांच शुरू

विद्युत उपकेंद्रों में लगे ट्रांसफार्मरों से तेल की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:11 AM (IST)
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के मामले में विभागीय जांच शुरू
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के मामले में विभागीय जांच शुरू

विद्युत उपकेंद्रों में लगे ट्रांसफार्मरों से तेल की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। कर्मचारियों की मौजूदगी में तेल चोरी की घटना विभाग के गले नहीं उतर रही है। इसे लेकर पुलिस के अलावा विभागीय अधिकारी भी संजीदा हो गए हैं। डेढ़ माह के भीतर दो उपकेंद्रों के ट्रांसफार्मर से करीब पांच लाख कीमत के तेल चोरी मामले को अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। अब टीम अपने स्तर से जांच करेगी।

डेढ़ माह पहले सबस्टेशन दारानगर में लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किया गया था। इस मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। अब भरसवां सबस्टेशन से तेल चोरी होना विभाग को हजम नहीं हो रहा है। उपकेंद्रों पर 24 घंटे तीन से चार कर्मचारी रहते हैं। इसके बाद भी दो विद्युत उपकेंद्रों से पांच लाख कीमत का तेल चोरी हो गया। ऐसे में विभागीय कर्मचारियों पर संदेह भी बन रहा है। तेल चोरी के मामले की हकीकत जानने के लिए अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने विभागीय जांच का निर्देश दिया है। अधीक्षण अभियंत बताया कि सबस्टेशन से ट्रांसफार्मर का तेल चोरी होना गंभीर मामला है। पूरे मामले की विभागीय जांच के निर्देश दिया गया है। अधिशासी अभियंता मंझनपुर व दो अवर अभियंता को इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी